किसान के कर्ज माफी के बाद शिक्षाकर्मी, संविदा कर्मचारी, पुलिस,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता सहित अन्य कर्मचारियों की मांगो को पूरा करने के लिए तैयारी शुरू…चीफ सेक्रेटरी ने विभाग प्रमुखों को दिए ये निर्देश….

0
17425

किसान के बाद अब कर्मचारी           रायपुर 20 दिसंबर 2018।मुख्यमंत्री जी के द्वारा प्रमुख सचिव को जन घोषणा पत्र सौपे जाने के बाद प्रशासन हरकत में आया और आज मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सभी विभाग प्रमुखों की बैठक मुख्य सचिव अजय सिंह की अध्यक्षता में मंत्रालय में आयोजित की गई। मुख्य सचिव ने सभी विभाग प्रमुखों को कहा है कि जन घोषणा पत्र के अनुरूप कार्ययोजना बनाया जावे तथा इस पर आने वाले वित्तीय भार की गणना भी कर लिया जाए उसके बाद विभागीय मंत्री द्वारा इस पर आगे निर्णय लिया जाएगा।
आज के बाद प्रदेश के कर्मचारियों का उम्मीद बढ़ गया है कि अब किसानों के बाद,शिक्षा कर्मी,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पुलिस,संविदा कर्मचारियों, स्वास्थ्य विभाग, लिपिक सहित सभी कर्मचारियों को भरोसा होने लगा है कि किसान के कर्ज माफी के बाद अब कर्मचारियों के हित मे निर्णय तेजी से होगा।
आज के मुख्य सचिव द्वारा आयोजित बैठक में कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव सुनील कुजूर, वन विभाग के अपर मुख्य सचिव सी.के. खेतान, अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास आर.पी. मण्डल, अपर मुख्य सचिव वित्त अमिताभ जैन, विशेष पुलिस महानिदेशक आर.के.विज, प्रमुख सचिव खाद्य ऋचा शर्मा, सचिव खनिज संसाधन सुबोध सिंह, प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संजय शुक्ला, सचिव मुख्यमंत्री एवं स्कूल शिक्षा गौरव द्विवेदी, सचिव महिला एवं बाल विकास डॉ. एम. गीता, सचिव स्वास्थ्य निहारिका बारिक सिंह, सचिव उच्च शिक्षा सुरेन्द्र जायसवाल, सचिव वाणिज्यिक कर डी.डी. सिंह, सचिव उद्योग डॉ. कमलप्रीत सिंह, सचिव ग्रामोद्योग हेमंत पहारे, सचिव आदिम जाति, अनुसूचित जाति विकास रीना बाबा साहेब कंगाले, सचिव जल संसाधन अविनाश चम्पावत, सचिव नगरीय प्रशासन एवं विकास निरंजन दास, सचिव राजस्व एन.के. खाखा, विशेष सचिव श्रम विभाग सुश्री आर.संगीता, विशेष सचिव सहकारिता तथा सामान्य प्रशासन रीता शांडिल्य, विशेष सचिव समाज कल्याण आर. प्रसन्ना, विशेष सचिव वाणिज्यिककर विभाग पी. संगीता, विशेष सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी पी. अन्बलगन, नया रायपुर विकास प्राधिकरण के सीईओ रजत कुमार, सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.