मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी से मिला छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन CM को बहुप्रतीक्षित माँगो के संबंध में सौंपा मांग पत्र

0
667

आज 18 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े कर्मचारी संगठन छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ने पी सी सी चीफ पाटन विधान सभा के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री भूपेश बघेल जी को छत्तीसगढ़ राज्य की पाँचवी विधानसभा के तीसरे मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने के बाद उनके निवास पर सौजन्य भेंट कर शुभकामनाएं प्रेषित की।,एवं बहुप्रतीक्षित माँगो के संबंध में मांग पत्र भी सौंपा गया।लगभग 80 शिक्षकों की उपस्थिति में यह मांग पत्र सौंपा गया।

शिक्षाकर्मी वर्ग 03 एवं सहायक शिक्षक (एल बी) की समस्याओं को दूर कराने के लिये शिक्षकों के संगठन सहायक शिक्षक फेडरेशन का प्रतिनिधि मंडल माननीय मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल जी से पूर्व में भी अपनी मांगों के संबंध में मुलाकात कर चुका है।इस मुलाकात में मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल जी को वर्ग 03 एवं सहायक शिक्षक ( एल बी) की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक विस्तार से बताया था। जिनमे वेतन विसंगति,वर्षबन्धन, क्रमोन्नति, संविलियन, अनुकंपा नियुक्ति आदि विषय शामिल है। जिन विषयों की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल जी द्वारा शिक्षा कर्मी वर्ग 03 एवं सहायक शिक्षक (एल बी) की मांगो को पूरा करने का आश्वासन भी दिया था।आज उन्ही मांगों के संबंध में आज पुनः विधिवत रूप से मांग पत्र जिला शिक्षा अधिकारी श्री हेमंत उपाध्याय जी के माध्यम से भेंट किया गया।शिक्षक फेडरेशन के लगभग 109000 सभी शिक्षकों और उनके परिजनों ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश जी के कुशल नेतृत्व का चयन करने के लिये छत्तीसगढ़ की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया है।

आज के कार्यक्रम में प्रान्तीय संगठन के सुखनंदन यादव,कृष्ण कुमार वर्मा,जिला संगठन की ओर से चंद्रहास देवांगन,मिलेश्वर देशमुख,प्रकाश चौबे,वीरेंद्र साहू,अभिषेक वर्मा, झम्मन सिंह, अनिल थारवानी, युवराज बेलचंदन,सुमन प्रधान,उत्तरा वर्मा,देवेंद्र निषाद, अश्विनी देवांगन,उमेश चन्द्राकर,मोहन बागड़े,चंद्रहास साहू और प्रीति गेडाम,टिकेंद्र यदु,मेहतरु राम साहू,विनोद सूर्यवंशी,लेखपाल सिंह चौहान,मोहन यादव,विनोद देवांगन, चेतन परिहार, बसंत सोनवानी,भागेस देवांगन,कमलेश साहू अजय देवांगन, मनोज वर्मा,संतोष सरसिहा, अजय शर्मा, आलोक नायक,केशरी साहू,दुतेंद्र बघेल, रचना वर्मा,अंकेश्वर महिपाल,गौतम चंद्राकर,राजेश वर्मा, महेंद्र चंद्राकर, अजय सेन,राजकुमार बघेल,सोहन ठाकुर, टेकेश्वर यदु, टी आर देवांगन, तजेन्द्र ध्रूव, डिगेश्वरी साहू, टेकराम चंद्राकर, डोमन वर्मा, संतोष मस्तावर, दानेश्वर वर्मा,खिलेश वर्मा,धरमदास बंजारे,बुधारू राम निषाद,शेषनारायण निषाद,दुष्यंत चंद्राकर,सुनील बघेल,आदि साथी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.