एक लाख रूपये का संवेदना सहयोग दिया गया मृतक सहायक शिक्षक (पं.) के परिवार को…..छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन-सक्ती के पहल पर शिक्षकों से प्राप्त एक लाख से अधिक की राशि का संवेदना सहयोग प्रदान किया गया…

0
1606

सक्ती 03 जनवरी 2020 : स्व. श्री सोमेश्वर सिंह कंवर, सहायक शिक्षक (पंचायत) के पद पर शा.प्रा.शाला सुंदरेली, वि.ख.- सक्ती, शैक्षणिक जिला- सक्ती में कार्यरत थे, जिनका दिनांक 25.12.2019 को आकस्मिक निधन हो जाने के कारण उनके आश्रित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए स्वेच्छानुदान संवेदना सहयोग राशि अभियान के तहत छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन सक्ती के द्वारा पहल किया गया था। जिसमें सक्ती के 400 से अधिक शिक्षकों के द्वारा स्वेच्छानुदान सहयोग राशि प्रदान किया गया। सहयोग राशि संकलन का कार्य सभी 15 संकुल के प्रतिनिधियों के माध्यम से किया गया था। जिसमें
*कुल राशि- 1,00,955=00 (एक लाख नौ सौ पचपन रूपये) प्राप्त हुआ।*
जिसे संघ के अध्यक्ष महेन्द्र राठौर, पदाधिकारी व शिक्षकों सहित दिनांक 03.01.2020 को उनके गृहग्राम पचपेढ़ी में दशकर्म कार्यक्रम में शामिल होकर मृतक शिक्षक के धर्म पत्नी श्रीमती विमला कंवर को प्रदान किया गया।
दशकर्म कार्यक्रम में महेन्द्र कुमार राठौर, महेन्द्र प्रताप सिंह राठौर, शैलेश देवांगन, प्रेम कुमार राठौर, संतोष देवांगन,यशवंत सिंह राठौर, नारायण साहू, प्रकाश राठौर, लितेन दुबे,अनिल राठौर, तामेश्वर कर्ष, चंदन सिंह कंवर,गोवर्धन सिंह कंवर, मनबोध कंवर,बलराम सिंह कंवर,खम्हन सिंह कंवर,संतोष कंवर,कार्तिकेश्वर सिंह कंवर,जगन्नाथ कंवर, जगदीश कंवर,विष्णु प्रसाद कंवर,सम्मेसिंह कंवर,राजेन्द्र सिंह कंवर,अमृतलाल सिदार,जानकी प्रसाद सोनवानी,दीपचंद देवांगन,नेताभाई राठौर,सैफन सिंह,रामेश्वर राव,सहदेव सतनामी,बृजलाल दिवाकर,मनोज बंजारे,गंगा राम पटेल,केदारनाथ बरेठ सहित शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.