छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला इकाई रायपुर ने मनाया दीवाली मिलन एवम शपथ ग्रहण समारोह

0
234

अभनपुर,,,,,छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला रायपुर के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकला एवम महिला प्रकोष्ठ जिला प्रभारी टिकेश्वरी साहू के संयुक्त नेतृत्व में दीपावली मिलन एवम शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम प्रोफेसर जे. एन.पांडे हायर सेकेंडरी स्कूल रायपुर में रखा गया था। जिसमें मुख्य अतिथि सुधीर प्रधान (प्रांतीय संयोजक), अध्यक्षता देवनाथ साहू (प्रांतीय उपाध्यक्ष) विशिष्ट अतिथि शैलेन्द्र पारीख (प्रांतीय कोषाध्यक्ष), भूषण चन्द्राकर (जिलाअध्यक्ष धमतरी) अंजुम शेख़ (प्रांतीय महामंत्री) योगेश सिंह ठाकुर (प्रांतीय संगठन सचिव) सुखनंदन साहू (प्रांतीय प्रचार सचिव) अंजलि परिहार (प्रांतीय महिला प्रतिनिधि) ऊषा साहू (प्रांतीय महिला प्रतिनिधि) महेंद्र चौधरी (ब्लॉक अध्यक्ष सरायपाली) कैलाश साहू (जिला महासचिव महासमुंद)दिनेश आडिल (वरिष्ठ सलाहकार) नंदकुमार साहू (जिलाउपाध्यक्ष धमतरी)थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती के छायाचित्र का पूजन अर्चन कर किया गया। ततपश्चात सभी अतिथियों व पदाधिकारियों के द्वारा 51 दिये व फूलझड़ी जलाकर दीवाली मिलन का कार्यक्रम मनाते हुए सभी आपस मे एक दूसरे को बधाई दिए। उपस्थित सभी जिला के पुरुष व महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को सुधीर प्रधान ,देवनाथ साहू , शैलेन्द्र पारीख व ओमप्रकाश सोनकला ने शपथ दिलाते हुए सभी पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। सभा को संबोधित करते हुये प्रांतीय संयोजक सुधीर प्रधान ने बताया कि हमारे संगठन के प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा के कुशल नेतृत्व में संविलियन प्राप्त हुई है बहुत जल्द हमे क्रमोन्नति और पदोन्नति का भी लाभ संगठन के द्वारा ही प्राप्त होगा। प्रांतीय उपाध्यक्ष देवनाथ साहू ने कहा कि हमारे संगठन के द्वारा विभिन्न मांगों सहित पुरानी पेंशन बहाली के लिए आगामी रणनीति तैयार की जा रही है। जिलाअध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकला ने कहा कि संविलियन से वंचित शिक्षक(प.)संवर्ग के लिए वर्ष बंधन मुक्त संविलियन,क्रमोन्नति व पेंशन के लिए संघ के द्वारा किये जा रहे प्रयास को बताया व प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा जी के नेतृत्व में ही सभी मांगों की प्राप्ति को संभव बताया । कार्यक्रम को संबोधित करने वाले में शैलेन्द्र पारीख (प्रांतीय कोषध्यक्ष) अंजुमशेख़ (प्रांतीय महामंत्री) योगेशसिंह ठाकुर (प्रांतीय संगठन सचिव), सुखनंदन साहू (प्रांतीय प्रचार सचिव) अंजलि परिहार (प्रांतीय महिला प्रतिनिधि), भूषण चंद्राकर (जिलाध्यक्ष धमतरी), कल्याणी वर्मा जिलाउपाध्यक्ष, टिकेश्वरी साहू महिला प्रकोष्ठ जिला प्रभारी, कन्हैया कंसारी जिला संयोजक रायपुर, हरीश दीवान ब्लॉक अध्यक्षआरंग रविंद्र सॉन्ग सुल्तान धरसीवा ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल वर्मा ब्लॉक् अध्यक्ष तिल्दा ने किया । कार्यक्रम का संचालन शिव साहू ब्लॉक सचिव अभनपुर व आभार डॉक्टर सी. एल. साहू जिला सचिव ने किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से प्रफुल्ल मांझी, मनोज मुछावड़, जितेंद्र मिश्रा,, कृष्ण कुमार जांगड़े, टेकराम कंवर, रफीउद्दीन शेख,चेतन साहू,अंजुलता गिलहरे, प्रशांत साहू,तुलाराम रात्रे, जागृति साहू ,राखी शर्मा, नीता साहू, रूद्रनारायण तिवारी, समर अब्बासी, राजेंद्र शर्मा, अरुण धीवर, चेतन साहू, बृजलाल वर्मा, विभा सिंह परिहार, शीला ठाकुर, ममता ठाकुर, जीरा जोगी, मोती माला साहू टिकेश्वरी श्रेय, अंजू लता गिलहरे उ कीर्तन साहू, परमेश्वर राजपूत, नीतू बंजारे, मदन वर्मा, राधेश्याम बंजारे, जय श्री कश्यप, सीमा वर्मा, अनामिका नायक, सरस्वती राघव, अनीता सिंह, हेमलता अहीर, द्रोपती जोशी, भारती पचौरी,मदन वर्मा, योगेश वर्मा, सुनील भारती, कनकलता गहलोत, कंचन लता यादव, अरुणा तिवारी, इंद्रजीत वर्मा, कृपाराम माहेश्वरी, कमलेश किशोर ठाकुर, सुनील चंद्राकर, अनिल वर्मा, अलंकार परिहार, राजकुमार शुक्ला, रामजी वर्मा, मदन देवांगन, राकेश सोनी, संतोष सोनवानी, पुरंजन साहू, गिरवर सोनवानी, सुधा अवस्थी सहित सैकड़ों की संख्या में जिला, ब्लॉक एवम संकुल स्तरीय पदाधिकारी गण सहित शिक्षक साथी उपस्थित थे।*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.