शैक्षणिक भ्रमण पर आये छात्रों का मॉडल स्कूल मदनपुर में हुआ स्वागत

0
299

मुंगेली:– शासकीय प्राथमिक स्कूल सिल्ली एवं बैहरसरी के छात्र-छात्राएं शैक्षणिक भ्रमण पर आज मॉडल स्‍कूल मदनपुर पहुंचे। स्‍कूल पहुंचने पर शाला परिवार की ओर से बच्‍चों तथा शिक्षकों का स्‍वागत किया गया। एच.एम ब्रजेश दीक्षित की अगुवाई में शैक्षणिक भ्रमण के क्रम में छात्रों तथा शिक्षको को विद्यालय में उपलब्ध संसाधनो तथा नवाचारों से अवगत कराते हुए अन्‍य कई अधिगमों की रोचक जानकारी प्रदान की गई।
मौके पर शिक्षक देवेन्द्र परिहार ने बताया कि बच्‍चों के शैक्षणिक विकास के लिए विद्यालय स्‍तर पर हर वर्ष छात्रों का शैक्षणिक भ्रमण अनिवार्य है। इसी क्रम में छात्रों के शैक्षणिक स्‍तर को बढ़ाने के लिए मदनपुर स्कूल में भी तरह तरह के कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है।इस अवसर पर बच्‍चों ने भी शैक्षणिक भ्रमण के दौरान प्राप्‍त अनुभवों को अपने शिक्षकों से साझा किया।
इस दौरान बीआरसीसी मुंगेली डी.सी डाहिरे ने कहा कि शैक्षिक भ्रमण से बच्चों के व्यवहारिक ज्ञान में बढ़ोत्तरी होती है। उनकी मानसिक व सामाजिक समझ का भी विकास होता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग समय-समय पर इस तरह के भ्रमण कार्यक्रम आयोजित कराता है। बच्चों ने भी इस यात्रा का जमकर लुत्फ उठाया। भ्रमण में 30 बच्चों सहित संकुल समन्वयक रामेश्वर साहू,तोरण दास अंचल,शिक्षक युगल चन्द सोनवानी,श्रीमती वीणा दास, विक्रम सिंह आदि थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.