जिला प्रशासन के अड़ियल रवैय्ये से आक्रोशित, जिलेभर के 12 हजार शिक्षक कल से अनिश्चितकालीन आंदोलन पर

0
389

 

राजनांदगांव //-जबरिया ट्रांसफर, व नियमविरुद्ध अध्यापन व्यवस्था को तत्काल रद्द करने सहित वर्षो से लम्बित एरियर्स राशि भुगतान, नियम विरुद्ध हुए सभी ट्रांसफर को रद्द करने, समयमान वेतन सहित पुनरीक्षित वेतनमान का लम्बित एरियर्स भुगतान, मृत शिक्षकों के परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति देने, अतिशेष शिक्षकों को संकुल स्तर पर समायोजित करने, सीपीएस कटौती की राशि सम्बन्धित शिक्षकों के खातों में जमा करने, जिलास्तर एवँ ब्लाक स्तर पर प्रत्येक तीन माह में परामर्शदात्री शिक्षा समिति की बैठक नियमित रूप से आयोजित करने, विभिन्न शिक्षकों पर समय समय मे प्रशासन द्वारा दुर्भावना पूर्ण की गई कार्यवाहियों को रद्द करने सहित बाईस सूत्रीय मांगों को लेकर जिलेभर के लगभग 12 हजार शिक्षक एवँ शिक्षाकर्मी कल 16 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन आंदोलन में चले जाएंगे।
➡ जिला कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन कर घेरेंगे कलेक्ट्रेड :-
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष मनीष मिश्रा, जिला अध्यक्ष शंकर साहू, फेडरेशन के संस्थापक सदस्य एवँ शिक्षक नेता जाकेश साहू तथा शिक्षक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुरेश जैन ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कल 16 अक्टूबर से जिलेभर के स्कुलो में अनिश्चितकालीन तालेबंदी हो जाएगी। जिलेभर के 12 हजार शिक्षक एवँ शिक्षाकर्मी कल से जिला कलेक्ट्रेड कार्यालय के सामने ओवरब्रिज के नीचे, 11 बजे से 3 बजे तक एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन करेंगे तत्पश्चात दोपहर तीन बजे सभी शिक्षक हजारो की संख्या में जिला कलेक्ट्रेड कार्यालय का 22 सूत्रीय मांगों की पूर्ति होते तक अनिश्चितकालीन घेराव करेंगे।
➡ दशहरे अवकास के बाद शनिवार से कलेक्ट्रेड कार्यालय के सामने लगातार धरना पर बैठे हुए है पीड़ित शिक्षक :-
जिले के लगभग पौने दो सौ शिक्षक एवँ शिक्षाकर्मियों को नियमविरुद्ध तरीके से उनके मूल पदस्थ शालाओ से लगभग 150 से 200 किलोमीटर दूर अध्यापन व्यवस्था के तहत पदस्थ करने से आक्रोशित पीड़ित शिक्षक विगत 03 अक्टूबर से 05 अक्टूबर तक लगातार जिला कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किए एवँ जबरिया अध्यापन व्यवस्था रद्द करने की मांग किए। दशहरा अवकास तक उक्त नियम विरुद्ध अध्यापन व्यवस्था रद्द करने सहित 22 सूत्रीय मांगों की पूर्ति हेतु जिला प्रशासन को छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन एवँ शिक्षक कांग्रेस द्वारा अल्टीमेटम दिया गया था लेकिन अभी तक जिला प्रशासन द्वारा मांग पूरी नहीं होने से आक्रोशित पीड़ित शिक्षक विगत शनिवार 12 अक्टूबर से लगातार जिला कलेक्ट्रेड के सामने धरने पर बैठे हुए है।
➡ जिला कलेक्टर, एसपी, एसडीएम सहित सभी 09 ब्लाक मुख्यालयों में उच्चाधिकारियों को दी गई हड़ताल की सूचना :-
विकासखण्ड मानपुर, मोहला, अम्बागढ़ चौकी, छुरिया, राजनांदगांव, खैरागढ़, डोंगरगांव, डोंगरगढ़ एवँ छुईखदान सहित सभी 09 विकासखण्ड के बीईओ, सीईओ, तहसीलदार, एसडीएम व थानेदार सहित सभी सम्बन्धित उच्चाधिकारियों को कल 16 अक्टूबर से अनिश्चिकालीन आंदोलन की सूचना दे दी गई है।
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के जिला संयोजक छन्नूलाल साहू, विकास मानिकपुरी, प्रेमलता शर्मा, मिलन साहू सहित ब्लाक अध्यक्षद्वय भक्ताराम मंडावी, कीर्तन मंडावी, देवकुमार यादव, मोहन कोमरे, कौशल श्रीवास्तव, रामलाल साहू, हीरालाल मौर्य, रमेश साहू, रोशन लाल साहू, पदाधिकारीद्वय तुलेश्वर सेन, चन्द्रशेखर विजयवार, राजकुमार यादव, अजय राजपूत, ममता बघेल, नेहा खंडेलवाल, देशन पटेल, राजीव टेमरे, कीरत गनवीर, भोजकुमार साहू, पारख प्रकाश साहू, संजीव गंधर्व, भजन साहू, राजू यादव आदि ने जिलेभर के समस्त शिक्षक एवँ शिक्षाकर्मी साथियों को अधिक से अधिक संख्या में कल के धरना प्रदर्शन एवँ आंदोलन में शतप्रतिशत उपस्थिति की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.