छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर एवं जिला सीईओ से मिला

0
364

सूरजपुर :- छत्तीसगढ़ टिचर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल शिक्षक संवर्ग की बिभिन्न समस्याओं को लेकर कलेक्टर सूरजपुर दीपक सोनी एवं जिला पंचायत सूरजपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकरी अश्विनी देवांगन से मिला।
छत्तीसगढ़ टिचर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश महामंत्री रंजय सिंह के नेतृत्व में कलेक्टर सूरजपुर से मिल कर जिले के शिक्षक संवर्ग की प्रमुख समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट करा शीघ्र समाधान करने की मांग किया टीचर एसोसिएशन के मिथिलेश पाठक ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल जिले में कार्यरत्त शिक्षक पंचायत संवर्ग के अंशदायी पेंशन की पुरानी राशि जो कटौती के बाद भी खाता में जमा नही हो पाया है उसे शीघ्र खाता में अंतरण करने,लम्बित एरियर्स का गणना करने,बिकास खण्ड़ सूरजपुर के सर्व शिक्षा अभियान के शिक्षको का पुराना लम्बित बेतन का भुगतान करने, जिला स्तर पर परामर्शदात्री समिति गठन कर नियमित बैठक आयोजित करने की मांग की गई।
कलेक्टर दीपक सोनी ने लम्बित सीपीएस की राशि को जल्द जमा करने एवं समाधान हेतु समयसीमा में निराकरण करने हेतु कहा ,प्रतिनिधिमण्डल ने जिला अधिकारियों को अवगत कराया कि सूरजपुर बिकास खण्ड़ में सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत कार्यरत्त शिक्षकों का पुराना एक माह का वेतन लम्बित है जिसके भुगतान हेतु कई बार ध्यानाकर्षण कराया गया परंतु अभी तक भुगतान नही हो पाया है जिस पर कलेक्टर द्वारा त्वरित डीएमसी शशिकांत सिंह को शीघ्र भुगतान हेतु कार्यवाही कर एक माह के अंदर भुगतान करने का निर्देश दिया ,प्रतिनिधिमंडल ने मांग किया कि पंचायत एवं शिक्षक एलबी संवर्ग की पुरानी लम्बित एरियर्स की गणना निर्देश के बाद भी नही की गई है कई विकास खण्ड में वर्तमान में कार्यरत्त पंचायत संवर्ग के शिक्षको का ही गणना किया गया है एलबी का नही जो अपूर्ण है जब की समस्त शिक्षकों का एरियर्स गणना किया जाना आवश्यक है इस पर कलेक्टर द्वारा सभी शिक्षकों का गणना करने पर सहमति जताते हुए शीघ्र सभी का गणना हेतु निर्देश जारी करने की बात कही, प्रतिनिधिमंडल द्वारा जिला एवं विकासखण्ड में परामर्शदात्री समिति का गठन कर नियमित बैठक आयोजित करने की मांग की गई कलेक्टर द्वारा इस पर अपनी सहमति जताते हुए शीघ्र गठन करने एवं बैठक आयोजित करने का आश्वासन दिया गया।प्रतिनिधिमंडल जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अश्विनी देवांगन से मिलकर इन सभी विषयों को रखकर जल्द समाधान की मांग किया सीईओ द्वारा जल्द समाधान करने की बात कही गई।प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश महामंत्री रंजय सिंह,भुपेश सिंह,नागेन्द्र सिंह,चन्द्रदेव चक्रधारी, सुरविन्द गुर्जर,रामचंद्र सोनी,मिथिलेश पाठक,राजेन्द्र नायक,नंदकिशोर साहू,पीताम्बर सिंह,चन्द्रविजय सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.