शिक्षक सम्मान समारोह मे सेवानिवृत्त एवं विकास खंड के उत्कृष्ट शिक्षको का हुआ सम्मान,,एस बी आई लाइफ इंश्योरेंस के संयोजन मे व छत्तीसगढ टीचर्स एसोसिएशन के सहयोग से समारोह का हुआ आयोजन

0
283

शिक्षक सम्मान समारोह मे सेवानिवृत्त एवं विकास खंड के उत्कृष्ट शिक्षको का हुआ सम्मान,,एस बी आई लाइफ इंश्योरेंस के संयोजन मे व छत्तीसगढ टीचर्स एसोसिएशन के सहयोग से समारोह का हुआ आयोजन

गुरूर (बालोद)--भारतीय स्टेट बैंक ग्रुप के सहायक एस बी आई लाईफ इन्श्योरेन्स के तत्वावधान में एवं छत्तीसगढ टीचर्स एसोसिएशन के सहयोग से एस बी आई लाईफ इन्श्योरेन्स के लाईफ़ मित्र किर्तेश कुमार सोनभद्र के द्वारा विकास खण्ड के सेवानिवृत्त शिक्षक एवं विकास खंड मे वर्तमान मे विभिन्न क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम सामुदायिक भवन गुरूर मे आयोजित किया गया । जिसमे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री यू एस नागवंशी, अध्यक्ष के रूप में श्री फालगो प्रसाद चन्द्राकर ब्रांच मैनेजर एस बी आई लाईफ इन्श्योरेन्स धमतरी एवं एस बी आई लाईफ इन्श्योरेन्स के ट्रेनिंग मैनेजर मोहपेश्वर बिसेन और विशेष अतिथि दिलीप कुमार साहू , जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बालोद एवं बी आर सी गुरूर श्री एन के साहू के आतिथ्य मे संपन्न हुआ एवं कार्यक्रम मे विकास खण्ड गुरूर के अन्य वरिष्ठ शिक्षक गण शामिल हुये जिसमे लगभग 80 से अधिक शिक्षकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री नागवंशी जी ने अपने उदबोधन में एस बी आई लाईफ इन्श्योरेन्स के द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी शिक्षकों को सम्मान के लिए बधाइयाँ और उनके उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दिये।
साथ मे ब्रांच मैनेजर चन्द्राकर जी ने सभी एस बी आई बीमा योजनाओं के बारे मे ज्यादा से ज्यादा जानकारी के लिये एवं बीमा जागरूकता की जानकारी दिये तथा एस बी आई लाईफ इन्श्योरेन्स के ट्रेनिंग मैनेजर मोपेश्वर बिसेन ने रिटायरमेन्ट योजना के लिये जागरूक किये।कार्यक्रम मे विकास खंड के सेवानिवृत्त शिक्षको के साथ साथ नवाचारी, रचनात्मक व सृजनात्मक कार्य व विभिन्न क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक सम्मानित किए गए । सम्मानित होने वालो मे श्री पूरन भेसले व्याख्याता शास उ मा वि खुंदनी,श्री ईश्वरी प्रसाद सिन्हा प्राथमिक शाला चिटौद, षडप्रकाश किरन कटेंद्र प्राथमिक शाला छोटे पारा धनोरा,मेनका कटेंद्र,मोहित कुमार चुरेंद्र,प्रहलाद राम साहू,गांधी राम साहू,गणेश राम पंत,धन्नू राम साहू,शिव कुमार अठभैया,लालेश्वर सिन्हा, हरीश साहू,महेंद्र चौधरी, एन के मंडावी,बालाराम निषाद,एस के बेलचंदन,रामदयाल साहू, कौशल सर्वे, उदय लाल साहू आदि सेवानिवृत्त एवं उत्कृष्ट शिक्षको का सम्मान किया गया ।साथ ही समारोह मे उपस्थित सभी शिक्षको का प्रशस्ति पत्र के माध्यम से सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम मे एस बी आई से विकास अधिकारी देवांगन जी, सूरज गोपाल गंगबेर अध्यक्ष टीचर्स एसोसिएशन, नरेंद्र साहू जिला सचिव टीचर्स एसोसिएशन, वीरेंद्र देवांगन, केशव साहू,हेमंत हिरवानी,भारत साहू,जगत साहू,लोमहर्षण कटेंद्र, रिखी ध्रुव, राजेन्द्र साहू,धिरपाल साहू,चोवाराम निषाद,शेषलाल साहू,तुकाराम साहू,गेश्वरी लावत्रे,चित्ररेखा नागवंशी, डेरहा राम साहू,भारत राम साहू,आशाराम कोरटिया,विनोद यादव,जालम सिंह नेताम,धिराजी पटेल,लीला राम सिन्हा, दिगंबर वर्मा,ए के निराला,गुलाब नेताम,पन्ना लाल साहू,पन्ना लाल गंगबेर,नरेंद्र कुमार साहू,प्रभु राम मंडावी, रामसिंह ठाकुर, बिसेलाल यादव,मनोज ठाकुर, हुमेंद्र साहू,भीषण महमल्ला सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन प्रदीप साहू प्रांतीय संगठन सचिव टीचर्स एसोसिएशन ने किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.