स्कूल के छात्र परिषद का शपथ ग्रहण सम्पन्न…अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा,ईमानदारी एवं लगन से करने की शपथ दिलाई गई

0
647

पासीद/बिलासपुर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पासीद में नवगठित छात्र परिषद के पदाधिकारियों को उनके पदानुसार नाम पट्टिका(बैज)लगाकर सम्मानित करते हुए ज़िम्मेदारी सौंपी गई तथा अपनी ज़िम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा इमानदारी एवं लगन से करने की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम के प्रारंभ में कार्यक्रम की मुख्य अभ्यागत संस्था के पूर्व प्राचार्य श्रीमती उषा चंद्रा जी एवं समस्त विशेष अभ्यागतो द्वारा माँ सरस्वती की पूजन -अर्चना की गई तथा विद्यालय की छात्रा बिक्की एवं बिंदु पटेल द्वारा माँ सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की गई तत्पश्चात कार्यक्रम की मुख्य अभ्यागत श्रीमती उषा चंद्रा (प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तारबाहर बिलासपुर) एवं विशिष्ट अभ्यागत डॉक्टर बी पी चंद्रा (वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ), श्रीमती लीना कौर लूथरा (प्राचार्य शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चकरभाटा), डॉ श्रीमती मीना सिंह (प्राचार्य शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय लिमतरी), श्रीमती रेणु वडेरा(प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल ईटवा), श्रीमती सीमा पांडेय(प्राचार्य शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय पोड़ी), श्रीमती आभा जैन (प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीपरतराई), श्रीमती निशा तिवारी (प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बहतराई) आदि का संस्था के प्रभारी प्राचार्य एवं छात्र परिषद के संरक्षक श्री करीम खान एवं समस्त स्टाफ तथा छात्र परिषद के मुख्य पदाधिकारियों ने बैज लगाकर तथा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया स्वागत के पश्चात नवगठित छात्र परिषद के समस्त पदाधिकारियों को मुख्य अभ्यागत एवं विशिष्ट अभ्यागतों तथा संस्था के प्राचार्य सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने उनके पदानुसार नाम पट्टिका बैज लगाकर सम्मानित करते हुए ज़िम्मेदारी सौंपी गई तत्पश्चात कार्यक्रम की मुख्य अभ्यागत श्रीमती उषा चंद्रा जी ने समस्त पदाधिकारियों को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन पूरी निष्ठा ईमानदारी एवं लगन से अनुशासित रहते हुए पूरा करने की शपथ दिलाई।
नवगठित छात्र परिषद के पदाधिकारी इस प्रकार हैं संरक्षक एवं प्रभारी श्री करीम खान (प्रभारी प्राचार्य) शाला नायक जीवन कुमार पटेल, शाला नायिका बिंदु पटेल, क्रीड़ा सचिव योगेश पटेल, क्रीड़ा सह सचिव पप्पू जगत, सांस्कृतिक सचिव धनेश्वरी कैवर्त्य, सांस्कृतिक सह सचिव विकास प्रजापति, साहित्यिक सचिव दीपक पाटले, साहित्यिक सह सचिव प्रशांत पटेल, चारों निकेतन( प्रयास, प्रखर, प्रतिभा एवं प्रगति) के दलनायक- सुमंत पटेल, देवनाथ साहू, सूरज पटेल, श्यामजीत पटेल, दलनायिका- बिक्की पटेल, सोनिया साहू, लक्ष्मी पटेल, नीलम पटेल, उप दलनायक- रामचंद्र पटेल,विष्णु प्रसाद, योगेश यादव, देवचरण कुर्रे, उप दलनायिका- ज्योति पात्र, अंकी पटेल, निशा अनंत प्रमिला रजक, कोषाध्यक्ष- संजना मानिकपुरी,ललिता यादव, सुमित कैवर्त्य,रोहित यादव, कक्षा नायक- महेश यादव,राहुल गेंदले, राजा यादव,लैनदास पाटले, जागेश्वर प्रजापति,कृष्णकुमार पटेल,अतुल कुमार गेंदले,गोविन्द कुमार प्रजापति,श्रेयांश सोनी, कक्षा नायिका-माधुरी रात्रे,दुलेश्वरी कैवर्त्य,आरती कैवर्त्य,प्रीति नवरंग,फूलकुँवर कैवर्त्य,सीमा यादव,नम्रता पटेल,चारू तिवारी,पायल यादव उप कक्षानायक-सोमनाथ पटेल,योगेश साहू,लेखराम पटेल,लकेश्वर पटेल, राहुल बंजारे,गजानंद केंवट, देवेन्द्र प्रसाद सान्डे,लोकेश जायसवाल, प्रविन्द्र कुमार जायसवाल, उप कक्षानायिका-संजना चेलके,दीपा कैवर्त्य,संजना कोशले,राधिका पटेल,अंजु पटेल, मीनाक्षी निषाद, श्रद्धा वैष्णव,लखनी पटेल, पुष्पमंजरिका शाह सोनवानी, कक्षा क्रीड़ा सहसचिव- सुनील पटेल,अशवंत पटेल, मंजुला यादव, दुर्गेश्वरी पाल,रामकृष्ण पटेल,संजीव कोशले,आरुषि गेंदले,रिन्कु कैवर्त्य।
कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता श्री हेमन्त सूर्यवंशी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के सौरभ श्रीवास्तव, श्रीमती आर पारे, श्रीमती तरन्नुम शम्स खान, श्रीमती शोभारानी मिन्ज,कविता सौलखे,श्रीमती सुमन सिंह, श्री शिव कुमार जोशी, श्री दूजराम राय,श्री अशोक अजगल्ले, चंद्रकांत सौलखे, श्री आर आर राठिया, श्री मोहन क्षत्री तथा श्रीमती रजिया ध्रुव आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं कार्यालयीन स्टाफ विशेष योगदान रहा।
इसकी जानकारी संस्था के प्रभारी प्राचार्य करीम खान ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.