छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक इकाई अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत छछानपाहरी संकुल में संगठन बैठक सम्पन्न

0
247

 अम्बागढ़ चौकी। बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष श्री मनीष मिश्रा जी, जिला संयोजक श्री विकास मानिकपुरी जी,ब्लॉक अध्यक्ष देवकुमार यादव ,ब्लॉक सचिव राजेश्वर साहू ,ब्लॉक प्रवक्ता ओमप्रकाश के साथ छछापाहरी संकुल के शिक्षक जितेंद्र द्वेदी व सभी शिक्षकजनों के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ।

प्रांताध्यक्ष श्री मिश्रा जी ने कहा कि सभी संकुलों में शिक्षकों को सदस्यता ग्रहण करना है ।प्रांत स्तर पर, सहायक शिक्षकों के समस्या व मांगों पर सदैव प्रयासरत हैं।आपके संगठन के आधार पर ही फेडरेशन की सफलता निर्भर है ।सभी ज्वलंत चारों मांगों के लिए प्रांत स्तर पर संगठन लगातार प्रयासरत है,बहुत जल्द ही हम सफलता को प्राप्त करेंगे,बशर्ते अपनी एकजुटता हम बनाए रखे । जिला संयोजक विकास मानिकपुरी ने कहा कि किसी भी सदस्य की समस्या हो , चाहे वित्तीय हो या गैर वित्तीय, संकुल प्रभारी के माध्यम से आवेदन दीजिए ,संघ आपको बिल्कुल न्याय दिलाएगा। व ब्लॉक अध्यक्ष देव कुमार यादव ने कहा कि ब्लॉक के सभी 14 संकुलों में पदाधिकारी नियुक्त कर संघ को मजबूती प्रदान करेंगे ,तभी हम ब्लॉक व जिला को मजबूत कर पाएंगे । संगठन में जो ताकत है,जिससे हम हर स्थानीय व बड़ी समस्या को दूर कर सकते हैं। सहायक शिक्षकों को जोड़कर सदस्यता दिलाना ही हमारी प्राथमिकता है ।हमारी व्यक्तिगत हो या सामूहिक समस्या सभी के हल के लिए एकजुटता जरूरी है ,उदाहरण के साथ बताया गया ।ब्लॉक सचिव राजेश्वर साहू ने जिला व ब्लॉक के दिशा निर्देशानुसार, संकुल पदाधिकारी का सर्वसम्मत्ति से चयन किए । तोमन साहू को संकुल अध्यक्ष, रामरतन साहू को उपाध्यक्ष,व प्रेमदास साहू को कोषाध्यक्ष चयनित किए ।ब्लॉक प्रवक्ता ओमप्रकाश कोड़पे ने कहा फेडरेशन संघ बनाने की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए विचार व्यक्त किए ।
उपस्थित सभी साथियो ने एक स्वर में कहा कि हम आगामी दिनों में हर समय फेडरेशन के साथ है,और अपनी मांगों के संबंध में सज्ज हैं।हर समय संगठन को सर्वोपरी मानकर आगे चलने का संकल्प लिये ।
बैठक में शिक्षक। जितेंद्र द्वेदी,तोमन साहू,रामरतन साहू,प्रेमदास साहू,कुसुमलता सहाडे, पवन कुमार,रामेश्वर साहू,देवीलाल साहू, देवसिंह भुआर्य,सुनील कोमरे,सुजानी जुरेसिया,जी एस देशमुख,ओमप्रकाश साहू,वीरेंद्र, एच एल साहू,उमेश्वरी धीवर,ज्योति शुक्ला, हेमलाल साहू,पवन खोबरागड़े , उमा देवांगन,चुम्मन देवांगन सहित छछानपाहारी संकुल के शिक्षकग गण उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन पवन कुमार खोबरागड़े जी के द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.