CGPNNSS की बैठक हुई विभिन्न मांगों के निराकरण के लिए संघ द्वारा अधिकारियों को सौंपा गया ज्ञापन

0
220

बागबाहरा। प्रदेश महामंत्री श्री केशवराम साहू एवम जिलाध्यक्ष श्री नारायण चौधरी की गरिमामय उपस्थिति तथा ब्लॉक अध्यक्ष श्री विनोद यादव की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई बागबाहरा की अतिआवश्यक बैठक आहूत की गई । जिसमे 10 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके शिक्षको को क्रमोन्नति वेतनमान , जनघोषणा पत्र के अनुसार सम्पूर्ण संविलियन , अनुकंपा नियुक्ति , पुरानी पेंशन बहाली एवम 1 जुलाई को जिला मुख्यालय महासमुंद के शंकराचार्य भवन में आयोजित होने वाले संविलयन परिचर्चा में उपस्थिति हेतु विस्तृत चर्चा की गई।
चर्चा के बाद विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री , मुख्य सचिव , विभागीय मंत्रीगण एवम विभागीय सचिवो के नाम विकासखंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया । इस महत्वपूर्ण अवसर पर जिला पदाधिकारी गण नंदकुमार साहू , लालजी साहू , लक्ष्मीधर चन्द्राकर , विकास साहू , प्रदीप वर्मा, खिलावन वर्मा , कौशल चन्द्राकर , विसंभर ठाकुर , मानसी अग्रवाल ,दमयंती कौशिक एवम ब्लॉक पदाधिकारी गण देवेन्द्र चन्द्राकर , घनश्याम चक्रधारी , सौरभ मेहरकुरे , गजेंद्र फुटान , हीरासिंह नायक , मनोज ध्रुवंशी , राजेन्द्र चौहान ,विद्याप्रसाद चन्द्राकर , लखन साहू नंदलाल यादव , पूनम चन्द्राकर , तोषराम साहू ,किशन लाल साहू , संतोष बंजारे,अंकित चन्द्राकर एवम गजराज पांडे सहित बड़ी संख्या में शिक्षक साथीगण उपस्थित थे।
उक्ताशय की जानकारी ब्लॉक सचिव मनीष अवसरिया ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.