सरकार को ध्यानाकर्षण दिलाने अपनी मांगों के लिए आज दुर्ग संभाग के शिक्षा कर्मियों के द्वारा सौंपा जायेगा ज्ञापन

0
429

राजनांदगांव।बालोद,दुर्ग,बेमेतरा,कवर्धा व राजनांदगाँव जिला के प्रांतीय,जिला एवं ब्लॉक पदाधिकारी गण की उपस्थिति में संभाग प्रभारी विनोद गुप्ता ,प्रांतीय पदाधिकारी व जिला अध्यक्षों के नेतृत्व में संविलियन,क्रमोन्नति,वेतन विसंगति,अनुकम्पा नियुक्ति सहित सभी लंबित मांगों के शीघ्र निराकरण के लिये संघ के प्रांतीय निर्देश पर व्यापक कार्यक्रम क्रियान्वित होंगे। इन कार्यक्रमों को परिणाममूलक बनाने के लिये कार्यक्रम एवं मांगे निम्नानुसार तय किया गया है जिसमें 11 जून को संभाग दुर्ग में कमिश्नर, संयुक्त संचालक शिक्षा को ज्ञापन दिया जावेगा।19 जून को जिले में कलेक्टर, सीईओ, डीईओ के माध्यम से ज्ञापन दिया जावेगा।25 जून को ब्लॉक में सीईओ, बीईओ के माध्यम से ज्ञापन दिया जावेगा।01 जुलाई को “संविलियन दिवस,, मनाते हुए परिचर्चा का आयोजन सभी जिला मुख्यालय में किया जावेगा, जिसमे कुछ प्रमुख जन प्रतिनिधि को शामिल करते हुए मांग पर फोकस किया जायेगा।
_*प्रमुख मांग:-*_
सम्पूर्ण संविलियन जनघोषणा पत्र में उल्लेखित 2 वर्ष की परिवीक्षा अवधि पूर्ण कर चुके शिक्षाकर्मियों का सम्पूर्ण संविलियन आदेश जारी किया जावे।क्रमोन्नति/– जन घोषणा पत्र में उल्लेखित है कि 1998 से नियुक्त जिन शिक्षाकर्मियों की पदोन्नति नहीं हो पाई है, उन्हें क्रमोन्नति दिया जायेगा।अतः प्रथम नियुक्ति के आधार पर 10 वर्ष में प्रथम व 20 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर द्वितीय क्रमोन्नति देने का आदेश जारी किया जावे।पदोन्नति– प्राचार्य, प्रधान पाठक के साथ सभी स्तर के पदों पर शिक्षक एलबी संवर्ग से समयबद्ध पदोन्नति का शीघ्र आदेश जारी किया जावे।पुरानी पेंशन– पुरानी पेंशन बहाली के लिए नियम प्रावधान बनाकर आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ किया जावे।वेतन विसंगति – सहायक शिक्षक पंचायत/न. नि./एल.बी. व शिक्षकों की वेतन विसंगति स्पष्ट है, अतः वेतन विसंगति को दूर करने व्याख्याता, शिक्षक के अंतर के अनुपात में सहायक शिक्षकों का वेतनमान निर्धारित किया जावे।अनुकम्पा नियुक्ति – पं/न नि में लम्बित अनुकम्पा नियुक्ति हेतु टेट व डीएड की शर्तें शिथिल कर अनुकम्पा नियुक्ति देने के बाद विभागीय डीएड/टेट प्रक्रिया कराया जावे।
पूरक मांग पत्र को लेकर भी सौंपा जाएगा ज्ञापन जिसमे प्रमुख रूप से शिक्षक संवर्ग / कर्मचारियों का लंबित मंहगाई भत्ता –01 जनवरी 2019 से लंबित 03 % मंहगाई भत्ता शीघ्र जारी किया जावे।पंचायत शिक्षकों का लंबित मंहगाई भत्ता–01 जुलाई 2017 से 01 जनवरी 2019 तक लम्बित 35 % मंहगाई भत्ता का शीघ्र आदेश जारी किया जावे व कुल 178 % मंहगाई भत्ता (35% +143 %) का आदेश जारी किया जावे।पंचायत शिक्षकों के लिए 03% के जगह अनुपातिक 07 % जारी किया जावे, उसी मापदंड के अनुसार कुल लम्बित भत्ता की गणना कर 35 % मंहगाई भत्ता शीघ्र जारी किया जावे।लंबित एरियर्स-पुनरीक्षित वेतनमान, समयमान वेतनमान,निम्न से उच्च पद,डी ए,मेडिकल अवकाश आदि स्वयं के व्यय पर प्रशिक्षण हेतु अतिरिक्त वार्षिक वेतन वृद्धि पंचायत व नगरीय निकाय में संविलियन पूर्व के लंबित सीपीएस कटौती किया जावे।संविलियन पश्चात NSDL में DDO व DTO चेंज होने के कारण पंचायत संवर्ग का लम्बित सीपीएस जमा कराने हेतु प्रावधान तय किया जावे।पंचायत व शिक्षा संवर्ग के शिक्षकों का स्थानांतरण,दिवंगत एल बी व पंचायत संवर्ग के आश्रित को ग्रेच्युटी, समूह बीमा, का भुगतान किया जावे।ज्ञापन सौंपने के लिए दुर्ग संभाग से विनोद गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष व संभाग प्रभारी-संभाग दुर्ग शैलेन्द्र यदु प्रदेश महासचिव प्रदीप साहू प्रदेश सहसचिव बाबूलाल लाडे प्रदेश संगठन सचिव,ओमप्रकाश पांडेय प्रदेश महामंत्री,प्रांतीय महिला पदाधिकारी ललिता यादव,हेमलता शर्मा,अनिता धुर्वे,जिलाध्यक्षगण-शत्रुघन लाल साहू दुर्ग,रमेश कुमार चंद्रवंशी कवर्धा,दिलीप कुमार साहू बालोद
गोपीराम वर्मा राजनांदगाँव मनीष पसीने,दिनेश कुरेटी,हंस मेश्राम, चंद्रिका प्रसाद,संजय राजपूत,श्रीहरि, गिरीश हिरवानी,अनिल शर्मा,किशन देशमुख,ललिता कन्नौजे,निर्मला कसारे,संदीप साहू,जितेंद्र पटेल चुंलेश साहू,ज्ञानेंद्र रामटेके,महेश उइके,पंचशीला सहारे,बृजभूषण सिंह,राजेश राजपूत,ज्ञानचंद, सुरेंद्र शेंडे,कमलदेवांगन,वीरेंद्र रंगारी,देवेंद्र साहू,मनोज वर्मा,विजय डेहरे,किशन देशमुख,मदन साटकर,सालिक ठाकुर,कमल वैष्णव,देवकरण कुंजाम,केशलाल साहू,वकील बेग मिर्जा,संजय वर्मा,बलदाऊ चन्द्राकर
सूरजगोपाल गंगबेर,आर के खरांशु,राजेन्द्र देशमुख,मोहन तारम,बीरबल देशमुख सहित संभाग के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी देवेंद्र साहू ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.