सेवा पुस्तिका संधारण एवं आडिट कराना विभागीय कार्य…सेवा पुस्तिका ऑडिट एवं संधारण के नाम पर कोई लेन देन ना करें…स्थानीय समस्याओं को लेकर शीघ्र उच्चाधिकारियों से भेंट करेगा संघ

0
1506
shiksha karmi news GROUP

बिलासपुर।छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ बिलासपुर के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ,जिला सचिव करीम खान ने कहा है कि एल.बी संवर्ग एवं पंचायत संवर्ग के शिक्षको की सेवा पुस्तिका की ऑडिट एवं संधारण का कार्य विभागीय कार्य है जो आहरण संवितरण अधिकारी के माध्यम से विभागीय रूप से किया जाना चाहिए । संघ ने शिक्षक संवर्ग को सचेत किया है कि वे किसी प्रकार के लेनदेन के चक्कर मे ना आवें ।

छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ बिलासपुर द्वारा शिक्षक संवर्ग के समयमान वेतनमान,एरियर्स भुगतान,नियमितीकरण सेवा पुस्तिका संधारण,सहित अन्य स्थानीय समस्यायों को लेकर पहले भी उच्चाधिकारियों से भेटकर,चर्चा कर ज्ञापन सौपा गया है और आगे शीघ्र ही जिला पंचायत सी.ई.ओ.एवं,जिला शिक्षा अधिकारी से भेटकर समस्याओं के निराकरण की मांग किया जाएगा एवं ज्ञापन सौपा जाएगा । साथ ही आवश्यकता पड़ी तो जिला कलेक्टर महोदय को भी समस्याओं से अवगत कराकर निराकरण की मांग किया जाएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.