3 जून को निःशुल्क कैरियर गाइडेंस एवं प्रतिभा सम्मान समारोह विवेकानंद सभागार बालोद मे…साहू संघ एवं शिक्षक संघ बालोद का संयुक्त आयोजन

0
361

बालोद। विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला व तहसील साहू संघ बालोद एवं छ ग पं न नि शिक्षक संघ बालोद के संयुक्त तत्वावधान मे जिले के सर्व समाज के प्रतिभाओ को सम्मानित करने व आगे के कैरियर निर्माण हेतु मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित होना तय किया गया है।कार्यक्रम का आयोजन जिला शिक्षा कार्यालय के विवेकानंद सभागार मे 3 जून सोमवार को सुबह 11 बजे से आयोजित होगा। उक्त कार्यक्रम मे सत्र 2018/19 के हाईस्कूल व हायर सेकेण्डरी(10 वी व 12 वी) मे 80 व 80 %से उपर अंक प्राप्त करने वाले व जिले मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सर्व समाज के छात्र /छात्राओ को सम्मानित किया जाएगा।सभी सम्मिलित विद्यार्थियो को प्रमाण पत्र भी वितरित किया जाएगा ।साथ ही 10 वी व 12 वी उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियो को आगे के कैरियर निर्माण हेतु अनुभवी अधिकारियो/ वक्ताओ द्वारा गाइडेंस किया जाएगा।कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता व गाइडेंस श्री आर एल ठाकुर,जिला शिक्षा अधिकारी बालोद,डाॅ प्रियंका वर्मा,एस डी एम डौंडीलोहारा,श्री वरूण शुक्ला,भारतीय स्टेट बैंक बालोद,श्री डी आर साहू,विकास अधिकारी LIC शाखा दल्ली राजहरा,प्रोफेसर कमल राम साहू,प्र प्राचार्य शास नवीन महाविद्यालय माहुद बी,श्री कुमार गौरव साहू,थाना प्रभारी दल्ली राजहरा ,श्री गजानंद साहू,जिला बाल सरंक्षण अधिकारी बालोद,श्री अरूण कुमार साहू,प्राचार्य शास उ मा वि आमापारा बालोद की रहेगी। सम्मान समारोह के लिए पंजीयन हेतु छात्र /छात्राओ की सूची जल्द उपलब्ध कराने का सभी से पूर्व पंजीयन के लिए अनुरोध किया गया है।कैरियर गाइडेंस मे 10 वी/ 12 वी के सभी उत्तीर्ण सर्व समाज के विद्यार्थी शामिल हो सकते है।
आयोजन समिति की ओर से साहू समाज के सभी पदाधिकारियो सहित छ ग पं न नि शिक्षक संघ की ओर से जिलाध्यक्ष दिलीप साहू,प्रदेश सहसचिव प्रदीप साहू,उपाध्यक्ष रामकशोर खरांशु,कामता साहू,माधव साहू,वीरेंद्र देवांगन,लालमणि साहू, जिला सचिव रघुनंदन गंगबोईर,जिला मीडिया प्रभारी लेखराम साहू,जिला संगठन से शिव शांडिल्य, पवन कुम्भकार,शिवेन्द्र बहादुर साहू,शेष लाल साहू,तुका राम साहू,,रिखी ध्रुव,नीलेश देशमुख,जगत साहू,राजेन्द्र देशमुख,बीरबल देशमुख,सूरज गोपाल गंगबेर,गजेंद्र रावटे,कुलेश्वर ठाकुर, ललिता यादव,नीता बघेल,बसंती पिकेश्वर,अंजुलता योगी,दुर्गा जोशी, हरीश साहू,नरेंद्र साहू आदि सभी पदाधिकारियो ने जिले के सभी विद्यार्थियो को अधिक से अधिक संख्या मे सम्मिलित होकर कार्यक्रम मे सम्मिलित होने की अपील की है।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.