क्रमोन्नति/समयमान की मांग हेतु ब्लॉक ईकाई अभनपुर की बैठक सम्पन्न

0
333

नवापारा राजिम,,छ.ग.पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के प्रांतीय आह्वान एवम जिला के निर्देशानुसार 31मार्च को छ.ग.पं.न.नि.शि.संघ ब्लॉक इकाई अभनपुर की आवश्यक बैठक शास.आ.हरि.उच्चतर माध्य. विद्यालय नवापारा में रखा गया। इस बैठक में रायपुर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकला नेअभियान क्रमोन्नति/ सममयमान पर विस्तृत चर्चा करते हुये बताया कि क्रमोन्नति व समयमान के सभी पात्र साथियों से आवेदन लेने का कार्यक्रम 1 से 6 अप्रैल तक पूरे प्रदेश स्तर पर चलाया जाएगा तत्पश्चात उसे सूची बद्ध कर बी ई ओ व डी डी ओ को प्रेषित किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम के तहत अभनपुर विकासखंड के समस्त 17 संकुलों में भी यह अभियान चलाकर आवेदन का प्रारूप सभी संकुलो में उपलब्ध कराया जाएगा।उन्होंने आगे बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी जी. आर. चंद्राकर से इस मांग पर सर्विस बुक की द्वितीय कापी के संधारण विकासखंड स्तर पर करने तथा सी पी एस कटौती राशि की पास बुक संधारण हेतु सभी बीईओ को डी ई ओ के द्वारा निर्देशित भी किया गया है। क्रमोन्नति एवम समयमान वेतन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी चंद्राकर से विस्तृत रूप से चर्चा हेतु जिला पदाधिकारियों को आमंत्रित भी किया गया है।ततपश्चात इस संबंध में कोई नीतिगत फैसला लेकर आदेश भी जारी किया जा सकता है। आज की बैठक में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकला, ब्लॉक सचिव शिव साहू, जिला उपाध्यक्ष कन्हैया कंसारी, जिला कोषाध्यक्ष अतुल शर्मा, अशोक साहू अध्यक्ष नगरीय निकाय नवापारा, ब्लॉक कोषाध्यक्ष-प्रेमलाल कोसरे, राकेश सोनबरसा, छम्मन पाल, रूमलाल साहू, विनोद साहनी, नागेन्द्र कंसारी, जितेंद्र निषाद, पुनेन्द्र पाल, उकेश तारक, चन्द्र कुमार तिवारी, राजकुमार छुरा, मेघराज साहू, अश्वनी साहू, विष्णु साहू,व् नारायण साहू उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.