क्रमोन्नति/समयमान बैठक बम्हनीडीह में सम्पन्न..होली मिलन एवं वन भोज का हुवा आयोजन

0
340

बम्हनीडीह। आज छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के प्रांतीय निर्देश पर बम्हनीडीह ब्लाक में बैठक आयोजित हुई।जिसमें तय किया गया कि 01 अप्रेल से 06 अप्रेल के बीच सभी संकुल अध्यक्ष पात्र एल बी संवर्ग के शिक्षकों से 02 प्रति में आवेदन लेकर एकजाई करेंगे, जिसे सम्बंधित DDO को सौपा जाएगा*।

*🔵 छ ग पं न नि शिक्षक संघ बम्हनीडीह ने दिनांक 31/03/2019 को बड़गडी़ शीत बाबा मे प्रांतीय निर्देशानुसार समयमान / क्रमोन्नति अभियान के सम्बंध मे बैठक रखा गया अभियान को सफल बनाने ब्लाक के पात्र एल बी संवर्ग के शिक्षकों से जिनका सेवाकाल संविलियन से पूर्व एवं संविलियन के बाद 10 वर्ष पूर्ण हो गया है उनसे आवेदन लेकर संकूल/ब्लाक के माध्यम से DDO को आवेदन देने निर्णय लिया गया*।

*❗☀ प्रांतीय उपाध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी जी ने राजपत्र एवं समयमान/क्रमोन्नति आदेश का ब्याख्या कर बारिकीयो से अवगत कराया, साथ ही माखन राठौर , उमेश तेम्बूलकर, शिवकुमार पटेल, नारायण चन्द्रा ,ताराचंद अग्रवाल, रामसनेही भवानी, संजय यादव, आदि ने बैठक को सम्बोधित किया, बैठक उपरांत वन भोज एवं होली मिलन का आयोजन हुआ*।

*🔥 शिक्षक पंचायत संवर्ग LB संवर्ग के शिक्षकों के स्थानिय समस्या – शिक्षा विभाग 10 माह, RMSA, SSA का लंबित CPS राशि को जमा कराने पहल किया जावेगा, ज्ञात हो कि पूर्व में छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ ब्लाक बम्हनीडीह के निरन्तर प्रयास से ही लम्बित सीपीएस को जमा कराया गया था।*

*♻ शिक्षक पंचायत/LB संवर्ग के शिक्षको की सेवा पुस्तिका मे BEO सहाब का हस्ताक्षर नही होने से संघ के उपस्थित पदाधिकारी/सदस्यो ने नाराजगी ब्यक्त करते हुए पहल करने का निर्णय लिया गया, इस सम्बंध में ज्ञापन सौंपा जाएगा*

*❗शिक्षक पंचायत संवर्ग के वेतन एलाटमेंट होने के बाद भी वेतन भुगतान में विलंब होने के कारण बीईओ को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया।❗*

*❗☀ विगत 02 वर्षो का इनकम टैक्स को संघ द्वारा विशेष प्रयास कर सम्बंधित शिक्षकों के पेन नम्बर में जमा कराने के लिए पदाधिकारी माखन राठौर, व उमेश तेम्बुलकर सहित पदाधिकारियो का धन्यवाद ज्ञापित किया गया

छ ग पं न नि शि संघ से बसंत चतुर्वेदी प्रदेश उपाध्यक्ष, माखन राठौर जिला उपाध्यक्ष, उमेश तेम्बूलकर ब्लाक अध्यक्ष, गोपाल जायसवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, डीलेश्वर डडसेना उपाध्यक्ष, ईश्वर राठौर उपाध्यक्ष,जगेन्द्र वस्त्रकार उपाध्यक्ष, रामकृपाल डडसेना ब्लाक सचिव, जिला पदाधिकारी, विनोद राठौर जिला मिडिया प्रभारी/संकूल अध्यक्ष अफरीद, विकेश केरवानी जिला संगठन मंत्री, उत्तम साहू जिला प्रचार सचिव, कौशल साहू, धरम दास मानिकपुरी, रामसनेही भवानी, शिव पटेल ब्लाक मिडिया प्रभारी/संकूल अध्यक्ष करनौद, रामलाल डडसेना संकूल अध्यक्ष बम्हनीडीह, नारायण चन्द्रा संकूल अध्यक्ष बिर्रा, ताराचंद अग्रवाल संकूल अध्यक्ष झरना,शरद चतुर्वेदी संकूल अध्यक्ष भवरेली, जीवन राठौर संकूल अध्यक्ष दारंग, जितेन्द्र रत्नाकर संकूल अध्यक्ष सारागांव, महिला प्रकोष्ट से कविता महंत उपाध्यक्ष, मालती राठौर उपाध्यक्ष,सरिता चौहान उपाध्यक्ष, सुनीता सिंह, रेणुका कुलकर्णी, दिलासा सागर , शशिकिरण चौबे, ब्लाक पदाधिकारी – रविशंकर कुम्भकार, खिरेन्द्र यादव, सनत सिह सिदार, योगेश सोनी, नवधा चन्द्रा, दिलीप पाण्डेय,संजय यादव, अनील राठौर, वीरेन्द्र कुमार दुबे, देवकुमार चन्द्रा, गणेशदास वैष्णव, ओंकार सिह पैकरा, सुरेश साहू,भुपेन्द्र कश्यप, संतोष कश्यप, रोहित कमल, कलीराम कुर्रे, महेश राम खैरवार, फिरत कवंर, रामनारायण डडसेना, कामता प्रधान, भुवन लाल बंजारे, सतपाल सुर्यवंशी, कृष्णकुमार निर्मलकर, संतोष चौहान, झामलाल यादव, सत्यनारायण धीवर, राम सिहं गोड़, तिरिथ राम केवंट, छबि लाल राठौर, गोपाल सुर्यवंशी, आशुतोष सिह, भुपेन्द्र सिह, शैलेन्द्र तिवारी, लोचन प्रसाद झलरिया , जयंत सुर्यवंशी,आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.