एक अप्रेल को मनेगी जिला स्तरीय कर्मा जयंती…प्रत्येक घरों में लगेंगे सामाजिक ध्वज, मनाएंगे त्यौहार मंत्री ताम्रध्वज साहू सहित कई अतिथि कार्यक्रम में होंगे शामिल

0
281

राजनांदगांव। स्थिति साहू सदन में मनाई जाएगी। आयोजन को लेकर काफी जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है। जयंती के अवसर पर एक अप्रैल को प्रत्येक साहू अपने-अपने घरों में सामाजिक ध्वज लगाएंगे, रंगोली सहित दीप प्रज्ववलित करेंगें और त्यौहार मनाकर जिला स्तरीय आयोजन में शामिल होंगे। कार्यक्रम केे तहत प्रात: साढे दस बजे माता कर्मा की मंदिर से कलश यात्रा निकलेगी। 11 बजे कार्यक्रम स्थल में ध्वजारोहण और सामूहिक पूजा अर्चना होगी। पश्चता अतिथि सत्कार और सामाजिक संबोधन होगा। साढे बारह बजे से सामाजिक प्रतिभाओं का सम्मान होगा। ढाई बजे खिचडी प्रसादी का वितरण होगा।
जिला साहू संघ राजनांदगांव के अध्यक्ष कमल किशोर साहू और महामंत्री पूरन साहू ने बताया कि कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में छत्तीसगढ शासन के मंत्री ताम्रध्वज साहू, अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष मोतीलाल साहू, छत्तीसगढ प्रदेश साहू संघ के कार्यकारी अध्यक्ष शान्तनु साहू, डोंगरगांव के विधायक दलेश्वर साहू, खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी साहू, पूर्व विधायक भोलाराम साहू, खेदू राम साहू, जिला साहू संघ ग्रामीण रायपुर के अध्यक्ष नेतराम साहू, महामंत्री देवशरण साहू, जिला साहू संघ बलौदाबाजार के संरक्षक पंच राम साहू, नगर पालिक निगम के महापौर मधुसूदन यादव उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में जिले भर से स्वजातिय बंधुओं से अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की गई है।
*👉🏻कर्मा मंदिर से निकलेगी 151 कलश यात्रा*
कर्मा जयंती कार्यक्रम के शुभारंभ में साहू सदन स्थित भक्त माता कर्ता की मंदिर से 151 महिलाओं के द्वारा भव्य कलश यात्रा निकली जाएगी। जिला साहू संघ की उपाध्यक्ष श्रीमती नीरा साहू, तारा साहू, जिला संघ की संयोजिका श्रीमती सरिता साहू, सुमन साहू, पूजा साहू सहित उनकी टीम द्वारा कलश यात्रा के आकर्षण और भव्यता को लेकर काफी जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है। महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका श्रीमती सरिता साहू ने सभी महिलाओं को अधिकाधिक संख्या में कार्यक्रम में प्रात: साढे नौ बजे पहुंचने की अपील की है।
*➡ सौ सामाजिक प्रतिभाओं का होगा सम्मान*
जयंती कार्यक्रम में इस बार साहू समाज केे सौ प्रतिभाओं का प्रमाण पत्र और मोमेन्टो भेंटकर सम्मान किया जाएगा। जिला साहू संघ के अध्यक्ष कमल किशोर साहू, महामंत्री पूरन साहू के मार्गदर्शन में अधिकारी कर्मचारी-प्रकोष्ठ के संयोजक जयंत साहू, छन्नू लाल साहू, लविन्द्र साव, जय प्रकाश साहू, मिलन साहू ,देवेन्द्र साहू सहित उनकी पूरी टीम द्वारा सामाजिक प्रतिभाओं के सम्मान की सूची को अंतिम रूप दिया गया है। अधिकारी-कर्मचारी प्रकोष्ठ के संयोजक जयंत साहू ने बताया कि जिला साहू संघ द्वारा देहदान, छत्तीसगढी लोक कला संगीत, साहित्य, राष्टीय खेल, समाजसेवा, शिक्षा, प्रशासनिक अधिकारी, पत्रकारिता और विविक कलाओं में उपलब्धि हासिल करने वालों को सम्मान के क्रम से जोड़ा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.