छत्तीसगढ़ प्रदेश भर में कार्यरत न्यू पेंशन योजना (एनपीएस) कर्मचारियों ने मंगलवार को काला दिवस मनाया।

0
356

राजनांदगांव जिले में भी न्यू पेंशन योजना कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय के प्रदेश अध्यक्ष व संचालक संजय शर्मा के मार्ग निर्देशन में पूरे प्रदेश के सरकारी कार्यालयों में 01 जनवरी 2019 को कर्मचारियों के द्वारा नई पेंशन योजना के विरोध में काले बिल्ले लगाकर कार्य किया।इसी तारतम्य में प्रदेश महासचिव शैलेंद्र यदु ने सरकार से मांग की गई है कि सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए। केंद्र सरकार एनपीएस कर्मचारियों को जो लाभ दिए जाते हैं, वह उचित व सम्मान जनक नही दे रही है। पूरे देश में 1 जनवरी, 2004 से को लागू की नई पेंशन योजना लागू है ।

संघ के अध्यक्ष गोपी वर्मा और मीडिया प्रभारी देवेंद्र साहू ने कहा कि कर्मचारियों ने अपने-अपने कार्यालय में पूरे दिन काले बिल्ले लगाकर कर एनपीएस योजना के खिलाफ अपना रोष प्रकट किया। यह काला दिवस समूचे राष्ट्र के 60 लाख कर्मचारियों और छत्तीसगढ़ प्रदेश के हजारो कर्मचारियों ने व्यापक स्तर पर नई पेंशन नीति का विरोध जताया।
छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय के प्रदेश एवं OPS प्रदेश संचालक संजय शर्मा के निर्देशन में प्रदेश महासचिव शैलेंद्र यदु,प्रदेश संगठन मंत्री बाबूलाल लाडे,जिला अध्यक्ष गोपी वर्मा,जिला सचिव मनीष पसीने जिला प्रवक्ता दिनेश कुरेटी ने आज संयुक्त ब्यान जारी कहा कि आज ही के दिन 1 जनवरी, 2004 को तत्कालीन केंद्र सरकार ने सभी राज्यों की सरकारों के साथ एक एमओयू के तहत पुरानी पेंशन योजना बंद करके नई पेंशन योजना लागू करके कर्मचारियों को पेंशन लाभ से वंचित कर दिया।
इसके लागू होने से कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति और वृद्धावस्था के समय को पूरी तरह से असुरक्षित और चिंताजनक बना दिया गया है। सेवानिवृत्ति का डर कर्मचारियों को अभी से सताने लगा है। इस संबंध में आज सांकेतिक रूप से काली पट्टी के माध्यम से सरकार को अपना मांग पत्र प्रेषित करके पुरानी पेंशन को पुन: लागू करवाने का मामला उठाया जाएगा। इस पर केंद्र सरकार ने 10 प्रतिशत सरकारी अंशदान को बढ़ाकर 14 प्रतिशत किया जोकि कर्मचारियों को रास नहीं आ रहा है। पुरानी पेंशन योजना तुरंत बहाल की जाए, जिससे 2019 में सरकार का रास्ता भी साफ हो जाए।
जिला सचिव मनीष पसीने ने पुराना पेंशन स्कीम बहाल करने की राष्ट्रव्यापी आंदोलन का समर्थन करते हुए काली पट्टी लगाकर कार्य करते हुए वर्तमान राष्ट्रीय अंशदायी पेंशन स्कीम को कर्मचारी हितो के विपरीत होने सबंधी कहा जिसके विरोध में यह प्रदर्शन किया गया है। प्रदेश संगठन महासचिव शैलेन्द्र यदु,प्रदेश संगठन मंत्री बाबूलाल लाडे, राजनांदगांव जिला अध्यक्ष गोपी वर्मा,जिला सचिव मनीष पसीने,जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र साहू,जिला प्रवक्ता दिनेश कुरेटी जिला उपाध्यक्ष हंस मेश्राम,ललिता कन्नौजे,पंचशीला सहारे,राजकुमारी जैन व जिला के सभी ब्लॉक अध्यक्षगण संजय राजपूत,अनिल शर्मा, अनुराग सिंह,गिरीश हिरवानी, श्री हरि,संदीप साहू,दावेंद्र नागर, निर्मला कसारे, जितेंद्र पटेल साथ मे उपस्थित हमारे वरिष्ठ साथी गण नरेंद्र जनबन्धु रूपेंद्र देवांगन संजीव कुल्हाड़े टी एल पांडे मदन मंडावी रामनाथ सिन्हा जी कमलेश देवदास अयोध्या प्रसाद गंगोत्रे निशा वर्मा ओमेश्वरी साहू सरिता टांडेकर उत्तरा लहरे दिनेश द्विवेदी संजीव गंधर्व चरणदास श्रवण चंद्रवंशी सर्व कर्मचारी संवर्ग उपस्थित रहे पदाधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.