शिक्षा कर्मियों ने कैबिनेट मंत्री व खरसिया विधायक उमेश पटेल जी को बधाई व शुभकामनाएं देकर मांगों का सौंपा ज्ञापन

0
954

रायगढ़।आज 30.12.2018 को नव निर्वाचित खरसिया विधायक व कैबिनेट मंत्री मान. उमेश पटेल जी से उनके गृहग्राम नन्देली में छ ग पं न नि शिक्षक संघ जिला इकाई रायगढ़ एवं विख इकाई खरसिया, रायगढ व पुसौर के पदाधिकारियों व सैकड़ों शिक्षकों द्वारा सौजन्य मुलाकात कर विधायक पर जीत व कैबिनेट मंत्री बनाये जाने पर बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें प्रेषित की गयी। संघ पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा मान मंत्री महोदय का पुष्पाहार, पुष्पगुच्छ से स्वागत कर शाल व श्रीफल से सम्मानित किया गया एवं मुह मीठा कराया गया।
मान उमेश पटेल जी मंत्री महोदय को जन घोषणा-पत्र में उल्लेखित व स्थानीय समस्याओं का मांग-पत्र सौंपा गया तथा अवगत कराया गया। *जिसमें 02 वर्ष में संविलियन, क्रमोन्नति, समानुपातिक वेतनमान, पदोन्नति, पुराना पेंशन* आदि उल्लेख था।
🌐उन्होंने जन घोषणा-पत्र में शामिल बिंदुओं व सौपे गए ज्ञापन के मांगों पर कहा कि *छ ग शासन* शिक्षाकर्मियो के मांगों पर गम्भीर है जिसे जल्द पूरा किया जाएगा। साथ ही स्थानीय स्तर के मांगों व समस्याओं के समाधान हेतू अधिकारियों को निर्देश देने की बात कही तथा समस्त शिक्षक साथियों का भेंट सह स्वागत हेतु आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर प्रांतीय संगठन सचिव नेतराम साहू, प्रांतीय महामंत्री गुरुदेव राठौर, जिलाध्यक्ष गिरजाशंकर शुक्ला, मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र मिश्रा, कोषाध्यक्ष नेहरू लाल निषाद, महासचिव बिनेश भगत, सह सचिव नोहर सिदार विख अध्यक्ष दीनबन्धु जायसवाल (खरसिया), महिपाल महंत (पुसौर), सौरभ पटेल विख सचिव रायगढ,श्याम जायसवाल, ठण्डाराम सिदार, मधुशंकर चौहान,श्यामचरण डनसेना, विष्णु महानदिया,सूरज प्रकाश कश्यप, श्याम जी भारती, मोहम्द असलम,रवि ठेठवार, संतोष पटेल , ओमप्रकाश पटेल, चक्रधर पटेल, एकनाथ पटेल, ओम प्रकाश पटेल, गीताराम निषाद ,चूड़ामणि सिदार, कपूर राठिया,सहित आदि पदाधिकारी व शिक्षकगण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.