शिक्षाकर्मी संघ ने मुख्यमंत्री को आभार सह माँग पत्र सौंपा वेतन विसंगति, क्रमोन्नति, वर्ष बंधन, अनुकंपा नियुक्ति,पदोन्नति पर त्वरित निर्णय हो: चौबे

0
1156

कोरबा 24 सितंबर 2018।शिक्षक पंचायत संवर्ग से शिक्षा विभाग में संविलियन करने कई वर्षों से शिक्षाकर्मी मांग करते आ रहे थे। परीणाम स्वरूप एक जुलाई 2018 को शिक्षा विभाग में सातवां वेतनमान के साथ संविलियन किया गया ।
संघ प्रमुख मनोज चौबे ने बताया कि कोरबा जिले में 3661 शिक्षक पंचायत संवर्ग का शिक्षा विभाग में संविलियन किया गया। शेष शिक्षक पंचायत संवर्ग को 8 वर्ष पूर्ण होने पर अगले चरण में संविलियन किया जायेगा।

सातवां वेतनमान के साथ शिक्षा विभाग में संविलियन करने पर छत्तीसगढ़ पंचायत एवं नगरी निकाय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मनोज चौबे के नेतृत्व में मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह को 16 फीट का माला पहनाकर संविलियन अभार व्यक्त किया गया ।कुछ कमियां रह गई है जैसे वेतन विसंगति, क्रमोन्नति,वर्ष बंधन,अनुकंपा नियुक्ति एवं पदोन्नति पर त्वरित निर्णय लेने हेतु 3 फीट के 5 सूत्रीय फ्रेमिंग वाला माँग पत्र सौपते हुए अतिशीघ्र निर्णय लेने निवेदन एवं मांग रखा गया ।इस कार्यक्रम में जिला के हजारों की संख्या में शिक्षक पंचायत संवर्ग उपस्थित होकर एकता का परिचय देते हुए अपनी आवाज बुलंद की ।आभार सह मांग को लेकर 12:00 बजे से ही शिक्षक पंचायत संवर्ग का भिड़ होना शुरू हुआ जो कार्यक्रम की समापन तक डटे रहे।
जिला में पहली बार इतना अधिक संख्या में भीड़ को ऐतिहासिक  भीड़ माना जा रहा है ।संघ के जिला अध्यक्ष मनोज चौबे ने मुख्यमंत्री पर भरोसा जताया की जिस तरह संविलियश का सौगात दिए है वैसे ही वेतन विसंगति, क्रमोन्नति, अनुकंपा नियुक्ति,वर्ष बंधन एवं पदोन्नति का सौगात देगे।
आभार सह माँग पत्र सौपने प्रतिनिधिमंडल में प्रमोद सिंह राजपूत प्रदेश सह सचिव, यशोधरा पाल महिला मोर्चा के पदाधिकारी,मनोज चौबे जिलाध्यक्ष,कन्हैया लाल देवाँगन जिला उपाध्यक्ष, नरेंद्र चंद्रा जिला सचिव,बुद्धेश्वर सोनवानी जिला मीडिया प्रभारी,प्रदीप जयसवाल जिलापदाधिकारी,रामनारायण रविन्द्र पूर्व प्रदेश पदाधिकारी, मधुलिका दुबे जिला पदाधिकारी,अरुधंति मिश्रा जिला पदाधिकारी,रामशेखर पांडे ब्लॉक अध्यक्ष पोड़ी, महावीर चंद्रा ब्लॉक अध्यक्ष पाली, उपेंद्र राठोर ब्लॉक अध्यक्ष करतला,चंद्रिका प्रसाद पाण्डेय ब्लॉक अध्यक्ष कटघोरा,लीला राम साहू साहू संतोष यादव जयकमल अरुण कुर्रे,बसंत मिरी,कन्हैया साहू आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.