कुरूद धमतरी में संविलियन आभार सह मांग सम्मेलन का आयोजन किया गया…पंचायत मंत्री हुए शामिल,शिक्षको को बताया सामाजिक उत्थान के लिए सबसे बड़ा तंत्र…पँचायत मंत्री ने उड़ाया संविलियन आभार गुब्बारा

0
847

धमतरी 20 सितंबर 2018।विगत 23 वर्षों के लंबे संघर्ष उपरांत प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह जी द्वारा 8 वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय संवर्ग का शिक्षा विभाग में संविलियन का ऐतिहासिक सौगात दिए जाने पर धमतरी जिले के प्रमुख संगठनो एवं समस्त शिक्षक पंचायत नगरी निकाय और शिक्षक एल बी संवर्ग के द्वारा आभार सह मांग सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम स्थल में पहुचते ही मुख्यअतिथि महोदय ने अपने कर कमलों से संविलियन आभार गुब्बारे छोड़े।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री अजय चंद्राकर जी पंचायत एवं ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, एवं संसदीय कार्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन अध्यक्षता माननीय श्री श्रवण मरकाम विधायक विधानसभा क्षेत्र सिहावा नगरी एवं विशिष्ट अतिथि माननीय श्री रघुनंदन साहू अध्यक्ष जिला पंचायत धमतरी, माननीया श्रीमती अर्चना चौबे महापौर नगर पालिक निगम धमतरी, श्रीमती नीरुपा दाऊ अध्यक्ष जनपद पंचायत मगरलोड, श्री रविकांत चंद्राकर अध्यक्ष नगर पंचायत कुरूद श्री छत्रपाल बैस उपाध्यक्ष जनपद पंचायत कुरूद, वीरेंद्र साहू उपाध्यक्ष जनपद पंचायत मगरलोड, श्री भानु चंद्राकर समाजसेवी कुरूद की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में धमतरी जिले के शिक्षक पंचायत नगरी निकाय संवर्ग एवं एल बी संवर्ग की ओर से सरकार के द्वारा उनकी बहु प्रतीक्षित एवं वर्षो से लंबित प्रमुख मांग संविलियन को पूर्ण किए जाने के लिए शासन को आभार कर माननीय पंचायत मंत्री जी को विशाल हार पहनाकर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन हरीश सिन्हा के द्वारा एवं आभार पत्र का वाचन और संविलियन से छूटे हुए शेष मांग वेतन विसंगति, वर्ष बंधन मुक्त संविलियन, क्रमोन्नति, पदोन्नति, एवं अनुकंपा नियुक्ति संबंधित मांग पत्र का ज्ञापन डॉ भूषणलाल चंद्राकर द्वारा माननीय मंत्री जी को सौंपा गया।
माननीय पंचायत मंत्री ने अपने उद्बोधन में शिक्षा विभाग मे संविलियन होने के लिए शिक्षको को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए समाज के विकास में सबसे बड़ा उत्तरदायी तंत्र शिक्षकों को बताते हुए छत्तीसगढ़ के नैनीहालो के चहुंमुखी विकास के लिए और समाज के उत्तरोत्तर प्रगति के लिए और बेहतरी से कार्य करने की बात कही। साथ ही शिक्षकों के बेहतरी के लिए सरकार से जो भी संभव हो पाएगा करने की बात कही। कार्यक्रम मे अपने अध्यक्षक्षीय उद्बोधन मे विधायक श्रवण मरकाम ने शिक्षाकर्मीयो के शिक्षा विभाग मे संविलियन को शैक्षणिक विकास के लिए क्रांतिकारी कदम बताया ।कार्यक्रम को धमतरी महापौर अर्चना चौबे, जिला पंचायत अध्यक्ष रघुनंदन साहू, वीरेंद्र साहू सहित अन्य अतिथियो ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन हरीश देवांगन एवम प्रदीप साहू एवं आभार प्रदर्शन दिनेश पाण्डेय के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में देवनाथ साहू, शैलेंद्र पारीक, ममता खालसा, सुश्री उषा साहू, निशा साहू,श्रीमती नीलकमल चंद्राकर,,नंद कुमार साहू ,गणेश प्रसाद साहू, तीरथ राज अटल शांतनु साहू, शेष नारायण गजेंद्र ,निरंजन सिन्हा, दिलीप सनहरा, डॉ आशीष नायक ,कैलाश साहू ;प्रदीप सिन्हा ,रामदयाल साहू दिनेश साहू महेश साहू सुरेश साहू रूपेश शर्मा सन्तोष साहू ,रूखमणि रमण चंद्राकर, दिनेश साहू ,चुरामन कुंभज, शैलेंद्र कौशल, नरेश साहू ,लोमस कुमार साहू, हुमन चंद्राकर, छम्मनलाल साहू,लोमस प्रसाद साहू ;पवन परिहा, ओंकार पटेल, हरिकिशन साहू ,गेवाराम नेताम ,प्रमोद सिन्हा, लोकेश पाण्डेय ,खिलेश साहू चन्द्रहास साहू महेश गंजीर मनीष देव वर्मा ;पुरुषोत्तम निषाद,मूलचंद मार्कण्डेय, लक्ष्मीनारायण खरे ,टीकम चंद सिन्हा , तोमल साहू ,योगेंद्र सविता छाटा बिंदु ध्रुव सोनल जैन ज्ञानेश्वरी साहू गीता साहू पुष्प पटेल जमुना सोनवानी विभा सिंह उषा साहू सहित हजारों की संख्या में धमतरी जिले के समस्त विकास खंडों से शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय एवं शिक्षक एल बी संवर्ग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.