छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ सुरजपूर का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से सौजन्य मुलाकात कर कहा…. हम संविलियन हेतु आपके आभारी हैं….किंतु संविलियन की विसंगति को दूर कर समस्याओं का अंत करना भी है जरूरी

0
751

सूरजपुर।छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के द्वारा “अटल” विकास-यात्रा में सुरजपूर पधारे प्रदेश के यशस्वी, कर्मठ एवं विकास पुरूष मुख्यमंत्री ‘डॉ.रमन सिंह’ का जिन्होंने 1995 से शिक्षा व्यवस्था में उत्पन्न वर्ग भेद से पीड़ित शिक्षाकर्मियों को उनकी योग्यता , दक्षता और कार्यक्षमता का समुचित मूल्यांकन कर शिक्षा विभाग में संविलियन कर 23 वर्ष पुरानी जड़ता को समाप्त किया!
छत्तीसगढ़ पं/ननि शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने डॉ रमन सिंह जी का हृदय से कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए, कहा कि आपके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के शिक्षा व्यवस्था में आए सकारात्मक परिवर्तन से हम आल्हादित है एवं आपके प्रखर व्यक्तित्व व सक्षम प्रशासन में छत्तीसगढ़ राज्य के सर्वांगीण विकास की कामना करते है ।

प्रांतीय महामंत्री रंजय सिंह एवं जिलाध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि संविलियन हेतु आपको हृदय से सादर धन्यवाद/आभार शुभकामना सहित….
किंतु कुछ मांग जैसे क्रमोन्नति, पदोन्नति, वेतन विसंगति, वर्ष बंधन और अनुकंपा नियुक्ति आदि मांग को अतिशीघ्र पूर्ण करने की महान कृपा करें…

प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश महामंत्री रंजय सिंह ,जिला संयोजक मुकेश मुदलियार जिलाध्यक्ष अजय सिंह , जिला उपाध्यक्ष चन्द्रदेव चक्रधारी एवं सुरविन्द गुर्जर , जिला मीडिया प्रभारी नंद किशोर साहू जिला महामंत्री गौरी शंकर पांडेय एवं नागेंद्र सिंह , जिला कोषाध्यक्ष उमेश कुमार गुर्जर ,जिला प्रवक्ता सह it cell प्रभारी राम चन्द्र प्रसाद सोनी, जिला महासचिव राजेन्द्र कुमार नायक , ब्लाक अध्यक्ष सूरजपुर अजय गोस्वामी इत्यादि उपस्थित रहें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.