तीन माह से बिना वेतन काम कर रहे शिक्षा कर्मी…अब सामूहिक अवकाश लेकर मज़दूरी करने की तैयारी मे मजबूर शिक्षक

0
586

गुण्डरदेही(बालोद) 31 अगस्त 2018।नगर पंचायत गुण्डरदेही में कार्यरत लगभग 22 शिक्षक पंचायत संवर्ग को विगत तीन महीने से लगातार वेतन नही मिला है। जिससे सभी शिक्षक अब सामूहिक अवकाश लेकर परिवार का भरण पोषण करने मज़दूरी करने जा सकते है।लंबित वेतन के भुगतान को लेकर छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के ब्लॉक सचिव संदीप जोशी के नेतृत्व में गुरुवार को सभी शिक्षकों ने आवेदन मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत गुण्डरदेही, विकाशखण्ड शिक्षा अधिकारी,एवम अनुविभागीय अधिकारी(रा) को सौपा एवम बताया कि शासन शिक्षको के संविलियन करने के पश्चात शेष बचे शिक्षको को भी वेतन समय पर दे रही है परन्तु यहाँ नगर पंचायत में कार्यरत अधिकारी /कर्मचारी शासन के आदेशों की अवहेलना कर रहे है,जिसका खामियाजा तीन महीने से वेतन नही दिया जाने से शिक्षको को भुगतना पड़ रहा है।संघ ने शासन से शिक्षको के वेतन की तत्काल व्यवस्था करने की मांग की है।।वेतन नही मिलने पर संघ उच्च स्तर के अधिकारियों को समस्या से अवगत कराएगी,एवम शिक्षक सामूहिक अवकाश लेकर मज़दूरी पर विवश हो जाएंगे।स्कूल में पढ़ाई ठप्प हो जाने की जिम्मेदारी नगर पंचायत की होगी।
संघ द्वारा मुलाकात कर चर्चा करने पर मुख्य नगर पंचायत अधिकारी भोई ने बताया कि वेतन हेतु मांग पत्र शासन स्तर तक भेजी जा चुकी है,आबंटन के अभाव में वेतन नही दिया गया है।जानकारी के अनुसार गुण्डरदेही ब्लॉक में दो नगर पंचायत अर्जुन्दा और गुण्डरदेही है,,जिसमे दोनों में कार्यरत शिक्षको को वेतन एक साथ आबंटन जारी किया जाता है।नगर पंचायत अर्जुन्दा में वेतन लगातार शिक्षको को मिल रहा है,,परंतु गुण्डरदेही में तीन माह से वेतन नहीं मिलना,कही न कही जिम्मेदार अधिकारी/कर्मचारी की लापरवाही प्रदर्शित करती है। वही संघ द्वारा वेतन आबंटन मांग पत्र की पावती की छ्याप्रति मांगे जाने पर टालमटोल कर दिया गया।
अधिकारियो से चर्चा व मुलाकात मे ब्लॉक सचिव संदीप जोशी के नेतृत्व में कोमल कुल्हारे,युगल देवांगन, आनन्द गहरवार, अशोक साहू,मधुजा यादव,दीपिका ठाकुर,ममता साहू,टुंमन साहू,अश्वनी साहू,टोमन देवांगन,मिथलेश चंद्राकर,किरण ठाकुर,के के कोसीमा सहित छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
वहीं छ ग पं न नि शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दिलीप साहू एवं प्रांतीय सहसचिव प्रदीप साहू ने शासन से नगरीय निकाय,राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के लिए शीघ्र आबंटन जारी कर वेतन भुगतान व 8 वर्ष से कम सेवावधि वाले जिले के समस्त शिक्षक पंचायत संवर्गो का सभी मदो का वेतन भुगतान शीघ्र करने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.