फेडरेशन मे जान फूंकने गरियाबंद पहुचे प्रदेश अध्यक्ष : मनीष मिश्रा….. जिला प्रभारी नियुक्ति व 15 सदस्यीय संचालन समिति गठित

0
401

 

गरियाबंद//- छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा आज गरियाबंद जिला संगठन मे जान फूंकने के लिये गरियाबंद आगमन हुआ।फेडरेशन के जिला स्तरीय बैठक मे सहायक शिक्षको की माँगो को पूरा कराने आपका अपना संगठन सहायक शिक्षक फेडरेशन है़ जो जोरदार तरीके से सहायक शिक्षको के वेतन विसंगति को लेकर अधिकार की लड़ाई लड़ रहा है।गत दिनो रायपुर मे हुए जबरदस्त धरना-प्रदर्शन के बाद प्रदेश मे सहायक शिक्षको क़ी माँगो को लेकर एक माहौल बना है़, और सरकार ने मानी है़ सहायक शिक्षको के वेतन मे विसंगति है़ जिसे आगामी अप्रैल माह मे शासन सहायक शिक्षको के माँगो पर निर्णय ले लिया जाएगा।

साई मंदिर गरियाबंद मे आयोजित जिला स्तरीय सहायक शिक्षक फेडरेशन क़ी बैठक मे प्रदेश अध्यक्ष-मनीष मिश्रा ने जिला गरियाबंद मे संगठन को मजबूत बनाने के लिये आदित्य गौरव साहू को जिला प्रभारी बनाया, जो प्रति माह जिले मे आकर संगठन को सक्रिय करेंगे और 15 सदस्यीय संचालन समिति को सहयोग करेंगे। बैठक को फेडरेशन के प्रांतीय महामंत्री-राजकुमार ठाकुर ने भी संबोधित कर कहा कि हमे सहायक शिक्षकों के हक व अधिकार की लड़ाई हेतु सदैव आगे रहना है,आज तक जो भी हम सब को मिला है,संघर्ष का ही परिणाम है।

राजनांदगांव फेडरेशन के जिलाध्यक्ष-शंकर साहू ने बैठक को संबोधित कर कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए संकुल स्तर पर मेहनत करने पर बल दिया और स्थानीय स्तर पर समस्याओं के समाधान के लिए मिल-जुलकर कार्य करने हेतु कहा। बैठक को राजनांदगांव जिला सचिव-रामलाल साहू ने भी संबोधित कर कहा कि हम सब को संगठन हित मे छोटा-छोटा कार्यक्रम करना चाहिये ताकि हम साथियों को ज्यादा से ज्यादा संगठन से जोड़ सकें।

गरियाबंद की जिला स्तरीय बैठक में प्रमुख रूप से फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा, प्रदेश महामंत्री राजकुमार यादव,आदित्य गौरव साहू,राजनांदगाँव जिलाध्यक्ष- शंकर साहू, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य-यादवेंद्र गजेंद्र,गरियाबंद जिलाध्यक्ष-अशोक तिवारी,जिला सचिव- राम लाल साहू, बागबाहरा ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश बघेल,ब्लॉक पदाधिकारी-दिनेश नायक,गरियाबंद जिले से उमेश श्रीवास,पूर्णिमा सेठ,लता बेला मोंगरे,संगीता पाटिल,इंदु बाघे,महेश्वरी कोमर्रा,देवेंद्र वर्मा,गिरधारी पटेल,राजेन्द्र ठाकुर,धनंजय वर्मा,नरेंद्र कुमार कंवर,घनश्याम कंवर,संजय कुमार कश्यप,छबि श्याम साहू,,पुरुषोत्तम देवांगन,सुनील राजपूत,फनेश्वर कुमार,जगजीवन प्रधान, कंवर,लक्षेन्द्र कुमार साहू,रास बिहारी नागेश,संतोष पटेल,यशवंत बघेल,अनिल सिन्हा, रमेश ठाकुर आदि गरियाबंद जिले के 05 ब्लॉक के सहायक शिक्षक फेडरेशन के साथीगण शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.