छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को सौंपा मांग पत्र….क्रमोन्नति, पदोन्नति, वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन,अनुकम्पा नियुक्ति, वेटेज, लंबित महंगाई भत्ते के लिए मांग पत्र सौंपा….संपूर्ण संविलियन के लिए मुख्यमंत्री जी का जताया आभार

0
308

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को सौंपा मांग पत्र….क्रमोन्नति, पदोन्नति, वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन,अनुकम्पा नियुक्ति, वेटेज, लंबित महंगाई भत्ते के लिए मांग पत्र सौंपा….संपूर्ण संविलियन के लिए मुख्यमंत्री जी का जताया आभार

बालोद–छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने डौंडी विकास खंड, जिला बालोद के ग्राम ठेमाबुजुर्ग पंहुचे माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी का स्वागत कर संपूर्ण संविलियन के लिए आभार व्यक्त किया व आभार पत्र सौंपते हुए क्रमोन्नति, पदोन्नति देने, वेतन विसंगति दूर करने,पुरानी पेंशन बहाली , अनुकम्पा नियुक्ति, अतिरिक्त सेवा के लिए वेटेज व लंबित महंगाई भत्ते आदि के लिए सात सूत्रीय एक मांग पत्र भी सौंपा!
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला इकाई बालोद एवं ब्लॉक डौंडी के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष दिलीप साहू के नेतृत्व में संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री जी को संपूर्ण संविलियन के लिए आभार पत्र सौंपते हुए जन घोषणा पत्र में उल्लेखित विषयों जिनमें क्रमोन्नति सहित एल बी शिक्षक संवर्ग के मांगो का निराकरण करने निवेदन किया!पदाधिकारियों ने शिक्षा कर्मियों के निम्न वर्ग की सेवा को जोड़कर उच्च वर्ग में लाभ दिया गया है, अतः पूर्व सेवा अवधि को जोड़कर प्रथम नियुक्ति तिथि से क्रमोन्नति हेतु लाभ प्रदान कर क्रमोन्नति आदेश जारी करने, प्राथमिक शाला, पूर्व माध्यमिक शाला में प्रधान पाठक तथा शिक्षक, व्याख्याता व प्राचार्य के पद पर भी पदोन्नति का प्रावधान है, अतः एल बी संवर्ग को कुल शिक्षकीय सेवा अनुभव (पूर्व सेवा) के आधार पर पदोन्नति देने, व्याख्याता व शिक्षक की तुलना में सहायक शिक्षक का वेतन कम है,अत: प्राथमिक शिक्षा को विशेष शिक्षकीय सेवा मानकर व्याख्याता व शिक्षक के वेतनमान के अंतर के अनुपात में शिक्षक व सहायक शिक्षक के वेतनमान में सुधार करने, जनघोषणा पत्र में पुरानी पेंशन बहाली हेतु कार्यवाही उल्लेखित है, अतः NPS के स्थान पर OPS (पुरानी पेंशन योजना) लागू करने, पं/ननि संवर्ग के लंबित प्रकरण पर नियम शिथिल कर अनुकम्पा नियुक्ति देने व चतुर्थ श्रेणी में भी अनुकम्पा नियुक्ति देने तथा एल बी संवर्ग के 10% कोटा को शिथिल कर सहायक शिक्षक, विज्ञान सहायक शिक्षक व लिपिक के पद पर 90 दिन के भीतर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने,शिक्षक एल बी संवर्ग को 2 वर्ष से अतिरिक्त सेवा के लिए वेटेज देने व जनवरी 2019 से लंबित महंगाई भत्ता प्रदान करने के लिए मांग पत्र सौंपा!
उक्त अवसर पर मांग पत्र सौंपने वालों में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दिलीप साहू, जिला संयोजक रामकिशोर खरांशु, जिला उपाध्यक्ष शिव शांडिल्य, जिला कोषाध्यक्ष पवन कुम्भकार,ब्लॉक अध्यक्ष डौंडी गजेंद्र कुमार रावटे, हरीश साहू ब्लॉक उपाध्यक्ष गुरुर, संजय ठाकुर, महेंद्र टांडिया, चिंता राम रावटे, गुलाब भरद्वाज, योगेश नायक, लक्ष्मी नारायण बंजारे, योगेश ठाकुर, धर्मेन्द्र कुमार श्रवण,राजेश सेवता, प्रद्युम्न कुमार हिरवानी,लीलाधर ठाकुर शामिल थे!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.