फेडरेशन की ब्लॉक स्तरीय बैठक सम्पन्न….बैठक के प्रांतीय अध्यक्ष भी शामिल

0
305

सहायक शिक्षक फेडरेशन की ब्लॉक इकाई अंबागढ़ चौकी* का आवश्यक बैठक आहूत की गई । जिसमें निम्न बिंदुओं पर चर्चा उपरांत सर्वसम्मति से सहमति बनी –

1) 23 जनवरी को *जिला स्तरीय सम्मान समारोह*आयोजित है। जिसे सफल बनाने हेतु सहयोग राशि प्रत्येक संकुल से 500₹ को 18 जनवरी तक ब्लॉक में जमा करना है।जिसके लिए ब्लॉक की ओर से जिला को 5000 ₹ राशि देना है। कार्यक्रम स्थान – *सोमनी (ठाकुर टोला)*। समय 10:00 बजे जिसमें परिवार सहित उपस्थिति के लिए सहमति बनी ।

2) ब्लॉक में 19 /11/ 2019 को *परामर्श दात्री की बैठक* में किए गए चर्चा के अंतर्गत लंबित समस्या के सभी बिंदुओं का निराकरण आज पर्यंत नहीं हुआ है। जिसमें सभी समस्याएं स्थानीय स्तर की है। जिसके लिए सहमति बनी कि, कल 12 जनवरी को दोपहर 12 बजे ज्ञापन beo को सौंपा जाएगा।जिसे एक सप्ताह में पूरा करने का अल्टिमेटम देने पर सहमति बनी।

3) प्रत्येक माह न्यूनतम समय पर वेतन मिल जाने के लिए उच्च अधिकारी से चर्चा किया जाना है।

4) जिला संयोजक नेहा खंडेलवाल की अक्टूबर माह का वेतन कार्यालय द्वारा रोक दिया गया है, जिसका उचित निराकरण करते हुए वेतन निकलवाने के लिए चर्चा किया गया।नेहा खंडेलवाल द्वारा दिए गए स्तीफा पत्र को सर्वसम्मति से अस्वीकार करते हुए ,उसी पद पर कार्य के लिए बहुमत से प्रस्ताव पारित किया गया।

7) जिन साथियों को *एक्सिस बैंक* में खाता खुलवाना है ,तो वह स्वैच्छिक रहेगा। जो अपना सहमति लिखित में देंगे और बैंक खाता का प्रस्ताव स्टांप पेपर में लिखित समझौता करेंगे उन्हीं साथियों का खाता एक्सिस बैंक में खुलवाया जाएगा ,इस पर चर्चा कर सहमति बनी ।

8) संगठन के पदाधिकारी या महिला सदस्य को व्यक्तिगत रूप से *उच्च अधिकारी द्वारा* दबाव व प्रताड़ित करना बहुत ही निंदनीय है जिस पर संगठन की ओर से चर्चा कर उचित निराकरण कराने पर सहमति बनी।

9 ) सभी *संकुल अध्यक्ष और उपाध्यक्षओ* द्वारा अपने अपने संकुल की सदस्यता *संख्या और शुल्क* की जानकारी को अपडेट करने पर चर्चा किया गया, जिसकी जानकारी ब्लॉक संगठन को दिया जाना है ।

आज के बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष श्री मनीष मिश्रा,प्रांतीय प्रवक्ता श्री विकास मानिकपुरी ,ब्लॉक अध्यक्ष श्री देवकुमार यादव ब्लाक सचिव श्री राजेश्वर साहू,ब्लॉक कोषाध्यक्ष श्री लीलाधर देवांगन, जिला सहसचिव श्री राजेन्द्र साहू,भजन साहू,शेष साईं साहू,संकुल अध्यक्ष में कुलदीप कुर्रे,सोहन कोमरे, महेंद्र चंदेले,ओमप्रकाश कोड़ापे, तामेश्वर साहू,कृपा राम साहू,द्वारिका साहू,शेख शफीक कुरैशी,नागेश साहू,सुरेन्द्र पटेल, ब्याशु राम साहू, गणेश बेलचंदन,जागेश्वर उसेंडी,कमलेश घावड़े,तुलसी अंबादे,सुंदर मंडावी, डिगेश्वर साहू, पुखराज यादव, हेमन्त गंगा सागर, अरूण यादव के साथ महिला साथी मे ममता बघेल, द्रौपदी चनाब, पूर्णिमा यादव, रूखसाना बेगम,नीलोफर खान,चंद्रशिला दामले के साथ संकुल के साथी सदस्य गण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.