अंततः सेवानिवृत्ति के 51 माह बाद मिला अवकाश नकदीकरण श्रीमती शीला ईजारदार सेवानिवृत्त सहायक शिक्षिका नगरीय निकाय को संचित अर्जित अवकाश 106 दिनों का 93232 रुपए का हुआ भुगतान….छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन की टीम ने आयुक्त का आभार जताया….श्रीमती शीला ईजारदार ने टीचर्स एसोसिएशन को धन्यवाद दी

0
439

 

रायगढ़ : दिवंगत व सेवानिवृत्त शिक्षकों के समस्त स्वत्वों के भुगतान हेतु सतत संघर्षशील श्री नेतराम साहू जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने बताया है कि नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत कार्यरत श्रीमती शीला ईजारदार की नियुक्ति वर्ष 1998 में शिक्षा कर्मी वर्ग 3 के पद पर शासकीय बालक भूपदेव शाला केवड़ाबाड़ी रायगढ़ में हुई थी तथा 30 सितंबर वर्ष 2016 को 62 वर्ष की अधिवार्षिकी पूर्ण कर सहायक शिक्षक नगरीय निकाय पद पर ही सेवानिवृत्त हुई ।
62 वर्ष की अधिवार्षिकी पश्चात उन्हें केवल एनपीएस की जमा राशि एक लाख भुगतान हुआ है तथा पेंशन शून्य ( 00.00) है । जबकि वर्ष 1998 की नियुक्ति होने के कारण उन्हें पुरानी पेंशन के तहत अंतिम वेतन की आधी राशि प्रतिमाह पेंशन के रूप में मिलनी चाहिए। कुल सेवा अवधि हेतु रिटायरमेंट ग्रेज्युटी राशि भुगतान की मांग की गई है।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के सतत प्रयास से श्रीमती शीला ईजारदार की सेवा पुस्तिका में संचित 106 दिनों के अर्जित अवकाश का अंतिम मूल वेतन व महंगाई भत्ता की गणना कर 93732 रु. अवकाश नकदीकरण की राशि भुगतान की गई।
श्रीमती शीला ईजारदार एवं उनके पति श्री वाई पी ईजारदार ने सेवानिवृत्ति के 51 माह बाद अवकाश नकदीकरण की राशि स्वीकृत होने पर नेतराम साहू जिलाध्यक्ष टीचर्स एसोसिएशन टीम को धन्यवाद दी।

आशुतोष पांडेय कमिश्नर का आभार जताया*
छ ग टीचर्स एसोसिएशन की टीम ने श्री नेतराम साहू के नेतृत्व में सेवकराम मोहले नगर अध्यक्ष , लक्ष्मी प्रसाद धुर्वे ब्लाक महासचिव ने श्री आशुतोष पांडेय कमिश्नर नगर पालिक निगम रायगढ़ से मिलकर श्रीमती शीला ईजारदार के अवकाश नकदीकरण की स्वीकृति के लिए आभार व्यक्त किया तथा रायगढ़ शहर के सौंदर्यीकरण , स्वच्छता , वृक्षारोपण , केलो नदी की सफाई हेतु शिक्षक समुदाय द्वारा सहभागिता दर्ज कराने हेतु आश्वस्त किया

👉माह अक्टूबर के वेतन भुगतान की मांग
*आवंटन की कमी के कारण नगर निगम क्षेत्र के संविलियन हुए शिक्षकों का माह अक्टूबर 2020 का वेतन भुगतान अब तक नहीं होने की जानकारी देने पर तत्काल मांग पत्र संचालक नगरीय प्रशासन को प्रेषित किया गया । वेतन भुगतान हेतु 8 .72 लाख रुपए की आवश्यकता है। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन की प्रतिनिधिमंडल में श्री नेतराम साहू जिलाध्यक्ष , श्री सेवक राम मोहले नगर अध्यक्ष , श्री लक्ष्मी प्रसाद धुर्वे ब्लाक महासचिव , श्री राम नारायण जोल्हे संकुल अध्यक्ष ललित बालक , श्री राकेश यादव संकुल अध्यक्ष भूपदेव बालक , श्रीमती किरण पैकरा , सुश्री मंजू राठिया , श्री संतोष प्रधान उपस्थित रहे ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.