छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के द्वारा नगरीय निकाय में कार्यरत शिक्षको के 71 माह सीपीएस कटौती राशि जमा नहीं होने से व सर्विस बुक का संधारण नही होने से नगर पंचायत का किया गया घेराव

0
304

कांकेर। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के अगुवाई में नगरीय निकाय में कार्यरत शिक्षको के 71 माह सीपीएस कटौती राशि जमा नहीं होने से व सर्विस बुक का संधारण नही होने से नगर पंचायत का घेराव किया गया।सीजीटीए के जिलाध्यक्ष स्वदेश शुक्ला,ब्लॉक अध्यक्ष मनीष तिवारी,सचिव बोधन साहू नगरीय निकाय अध्यक्ष गोपी किरी ने बताया कि नगर पंचायत सीएमओ को सीपीएस कटौती राशि,सर्विस बुक संधारण के लिए दिनांक 13.10.2020 को ज्ञापन देकर सम्पूर्ण कार्य के लिए तीन दिवस की भीतर करने का अल्टीमेटम दिया गया था।लेकिन सीएमओ के द्वारा कार्य पूर्ण नहीं करने पर नगर पंचायत का घेराव किया गया।जिससे सीएमओ के द्वारा सभी कार्य को 6 दिवस के भीतर पूर्ण करने का लिखित आश्वासन दिया गया हैंlजिलाध्यक्ष स्वदेश शुक्ला ने 6 दिन में कार्य पूर्ण नहीं होने पर नगर पंचायत के सामने अनिश्चित कालीन आंदोलन की चेतावनी दी गई हैं साथ मे सभी शिक्षकों के द्वारा सीएमओ को समस्याओं अवगत कराया गया।एशोसिएशन के द्वारा कलेक्टर को एसडीएम का नाम पर नायाब तहसील दार को ज्ञापन सौंपा गया।टीचर्स एसोसिएशन के घेराव में जिलाध्यक्ष स्वदेश शुक्ला, पुरूषोत्तम सोनवंशी, राजेन्द्र खुडश्याम, ब्लॉक अध्यक्ष मनीष तिवारी, सचिव बोधन साहू,संयोजक पुरुषोत्तम मेश्राम नगरीय निकाय अध्यक्ष गोपी चन्द किरी एवं शिक्षक कु. सरला गावड़े, कु. मनीषा सिवना, पूनम सेवता, प्रदीप कुमार सिन्हा, नीतू यादव, दुष्यंत जैन, रेहाना सुल्ताना खान, देवेंद्र कुमार सिन्हा, चुम्मनलता कुंजाम, डेगेश्वर कुमार रंगारे, युवराज गावड़े, पुण्यप्रताप जुर्री, नेहा मेश्राम, श्रीमती रश्मि साहू , श्रीमती द्रोपदी भास्कर, लुकेश कुमार भुआर्य, मीना जुर्री, तोषिकांत साहू, मो. अनस रजा, नेमीचंद साहू, भोजकुमार मानकर , टिकेश्वर हिडको, ममता सोनी, ध्रुवराम सोनकर एवं अन्य सभी शिक्षक उपस्थित थे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.