संयुक्त शिक्षक संघ रायगढ़ ने डीईओ को विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु सौंपा ज्ञापन…सेवा पुस्तिका संधारण,वेतनमान सत्यापन,परीक्षा अनुमति,पढ़ई हमर पारा, विख धरमजयगढ़ में फॉर्म 16 उपलब्ध कराने संबंधी विभिन्न समस्याओं पर आवश्यक कार्यवाही हेतु हुआ चर्चा

0
292

 

संयुक्त शिक्षक संघ रायगढ़ द्वारा आज दिनांक 13 अगस्त 2020 को  उप प्रांताध्यक्ष गिरजा शंकर शुक्ला के मार्गदर्शन में  ज़िला अध्यक्ष राजकमल पटेल ने प्रतिनिधिमंडल के साथ DEO रायगढ़ श्री आर पी आदित्य को निम्न समस्याओं का ज्ञापन सौंपा

*1️⃣सेवा पुस्तिका संधारण-*
जुलाई 2018 में संविलियन होने के बाद भी कई विकासखण्डों में विख शिक्षा अधिकारी व प्राचायों द्वारा सेवा पुस्तिका अद्यतन कार्य नहीं किया गया है।
*2️⃣वेतनमान सत्यापन-*
कुछ विकासखण्डों में विख शिक्षा अधिकारी व प्राचायों द्वारा अभी तक पंचायत अवधि के वेतनमान का सत्यापन स्थानीय संपरीक्षा निधि से सत्यापन कार्य नहीं कराया गया है जबकि इस संबंध में जिला पंचायत व डीईओ कार्यालय द्वारा आदेश जारी किया जा चुका है। सेवा पुस्तिका सत्यापन ना होने की स्थिति में आवंटित राशि होने के पश्चात भी एरियर्स राशि के भुगतान में समस्या होगी।
*3️⃣परीक्षा अनुमति-*
कई एलबी संवर्गों के शिक्षकों द्वारा संविलियन पूर्व जनपद/जिला पंचायत में परीक्षा अनुमति हेतु आवेदन किया गया था पर किसी कारणवश परीक्षा अनुमति आदेश जारी नहीं हो पाया जबकि शिक्षकों द्वारा परीक्षा उत्तीर्ण कर लिया गया है। इसका वास्तविक निराकरण करते हुए ऐसे शिक्षकों को कार्योत्तर परीक्षा अनुमति प्रदान किया जावे ताकि सर्विस बुक में इंद्राज करते हुए पदोन्नति आदि में इसका लाभ मिल सके।
*4️⃣पढ़ई हमर पारा-*
कोरोना महामारी के वर्तमान समय में शासन प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए शिक्षकों द्वारा शिक्षा को घर-घर पहुंचाने हेतु महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है लेकिन कई क्षेत्रों/गांव में पालकों व जनप्रतिनिधियों द्वारा पढ़ाई हमर पारा हेतु अनुमति नहीं दी जा रही है। तथापि विभागीय अधिकारियों द्वारा शिक्षकों पर इस संबंध में दबाव बनाया जा रहा है जिससे शिक्षक मानसिक तौर पर परेशान हो रहे हैं व हतोत्साहित हो रहे हैं।
इस हेतु जिला से स्पष्ट आदेश जारी किया जावे कि शिक्षक की स्वेच्छा, पालक व पंचायत की अनुमति पश्चात् ही ऑफलाइन अध्यापन कार्य कराया जावे।
*5️⃣फार्म 16 की उपलब्धता-*
धरमजयगढ़ विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षक साथियों को फार्म 16 उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है जिसके कारण आयकर रिटर्न भरने में असुविधा हो रही है।
*उपरोक्त समस्याओं पर डीईओ रायगढ़ द्वारा प्रतिनिधिमंडल को शीघ्र कार्यवाही हेतु आश्वस्त किया गया तथा शिक्षकों के हित में अविलंब आदेश प्रसारित कर कार्यवाही सुनिश्चित करने की बात कही गयी।*

*आज के प्रतिनिधिमंडल में राजकमल पटेल ज़िला अध्यक्ष, नेहरू लाल निषाद ज़िला कोषाध्यक्ष, शैलेन्द्र मिश्रा ज़िला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी, सूरज प्रकाश कश्यप ज़िला सचिव, सौरभ पटेल विख अध्यक्ष रायगढ़, श्यामजी भारती विख सचिव रायगढ़ शामिल थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.