छ. ग.टीचर्स एसोसिएशन ब्लाक कार्यकारिणी मगरलोड की वर्चुअल बैठक सम्पन्न प्रान्ताध्यक्ष भी हुए शामिल

0
210

मगरलोड। छ. ग.टीचर्स एसोसिएशन ब्लाक कार्यकारिणी मगरलोड की वर्चुअल बैठक दिनाँक 18 जुलाई को आयोजत किया गया। ब्लाक कार्यकारिणी की विस्तार ,गत वर्ष की सदस्यता अभियान की समीक्षा एवम् समस्याओं पर चर्चा हेतू रखा गया।जसमे विशेष रूप से प्रांतीय अध्यक्ष श्री संजय शर्मा , प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री देवनाथ साहू ,प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री शैलेन्द्र पारीक ,प्रांतीय महिला प्रतिनिधि उषा साहू ,जिलाध्यक्ष डॉ भूषण चंद्राकर ,जिला उपाध्यक्ष नंदकुमार साहू शामिल हुए और सभी ने संगठन की मजबूती, एकता और संगठन की आगामी रणनीति पर चर्चा किए।
प्रांतीय अध्यक्ष संजय शर्मा ने वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी दिनों में प्रांत,संभाग,जिला एवम् ब्लाक स्तर पर चरणबद्ध ज्ञापन सौंपा जाएगा,जिसमे हमारी प्रमुख मांगे क्रमोन्नति प्रथम नियुक्ति तिथि से ,पद्दोन्नती शिक्षकीय सेवा के आधार पर वेतन विसंगति ,पुरानी पेंशन ,अनुकंपा नियुक्ति शामिल होगा।सहायक शिक्षक सहित शिक्षक व व्याख्याता संवर्ग के लिए ही क्रमोन्नति, पदोन्नति देने व वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर चरणबद्ध मांग – ज्ञापन देने का निर्णय लिया है, जिसके तहत –

प्रदेश – 23/24 जुलाई 2020
संभाग – 30/31 जुलाई 2020
जिला – 7/8/10 अगस्त 2020
ब्लॉक – 17/18/19/20 अगस्त 2020
को मुख्यमंत्री व मुख्यसचिव के नाम तहसीलदार, एसडीएम, कलेक्टर, कमिश्नर को मांगपत्र दिया जाएगा।
वर्चुअल बैठक में शामिल सभी शिक्षकों ने बैठक की बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर अपना सुझाव एवम् कार्यकारिणी विस्तार पर सहमति दिए।

उक्त बैठक में जिला पदाधिकारी राहुल सिंह नेताम ,दिनेश जाटव ,ब्लाक अध्यक्ष रमेश कुमार यादव,संकुल अध्यक्ष कुंजराम साहू ,उत्तम कुमार साहू ,महेन्द्र प्रताप ब्रम्हे,एवम् ब्लाक सचिव वीरेंद्र कुमार साहू ब्लाक पदाधिकारी शिवशकर साहू ,शंकर ध्रुव ,डायमंड ध्रुव,संजय बघेल,जगमोहन धुव,प्रीतम साहू ,विष्णु साहू ,रूखमणी बंसोर,कचन साहू शामिल हुए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.