छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन का जिला स्तरीय ऑनलाइन बैठक हुआ संपन्न

0
313

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन का जिला स्तरीय ऑनलाइन बैठक हुआ संपन्न

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला रायगढ़ का बैठक प्रांतीय निर्देशानुसार जिला रायगढ़ के प्रांतीय पदाधिकारी श्री गुरुदेव राठौर (प्रांतीय महामंत्री )व श्रीमती सपना दुबे (प्रांतीय सचिव) जी के मार्गदर्शन में व श्री नेतराम साहू (जिलाध्यक्ष )जी के* *नेतृत्व में आज का ऑनलाइन बैठक संपन्न हुआ जिसमें संघ की गतिविधियों पर चर्चा साथ ही जिला स्तरीय समस्याओं आदि के बारे में विस्तारपुर्वक चर्चा किया गया बैठक के बिंदु इस प्रकार हैं ।-*

‼️ *पदोन्नति :-जिला स्तरीय वरिष्टता सूची का दावा आपत्ती का निराकरण कर प्रकाशन *जिससे पद्दोन्ति संबंधी कार्य को गति दी जा सके।*

*‼️02 वर्ष पूर्ण करने वाले शिक्षक साथियों का 01 जुलाई 2020 को संविलियन हेतु सरकार द्वारा निर्णय लिया जा चुका है जिसका संविलियन के लिए Pran shifting ,कार्मिक संपदा ,एम्पलाई डाटा जनरेट करवाने हेतु तथा वेतन भुगतान हेतु ब्लाक व जिला पर कार्य करने का निर्णय लिया गया।

*‼️जिला में करोना संबंधी ड्यूटी (करोना वारियर्स ,चेक पोस्ट ड्यूटी ,कांटेक्ट ट्रेसिंग ,सर्वे )आदि कार्यों में लगाए गए साथियों का रोटेशन कर ड्यूटी लगाई जाए ।*

*‼️आज के बैठक में उपस्थिति सभी पदाधिकारियों द्वारा सर्वसम्मति से सभी कार्यों का समीक्षा करते हुए अपनी राय सर्वसम्मति से दिया गया जिससे जिला स्तरीय समस्याओं का निराकरण हेतु शिक्षा हित में यह संघ सदैव शिक्षक हितकार्य में कार्य करता रहेगा।*

*‼️आज के बैठक में शामिल श्री गुरुदेव राठौर जी (प्रांतीय महामंत्री) ,श्री नेतराम साहू (जिलाध्यक्ष ),श्री विनेश भगत जी (जिला कार्यकारिणी* *अध्यक्ष ),श्रीमती गायत्री ठाकुर (महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष ),*श्री भोला शंकर पटेल (जिला संयोजक ),श्री पंचराम यादव जी* ( *जिला उपाध्यक्ष) ,श्री नोहर सिंह सिदार (जिला सचिव ), श्री भगवानदास पुराईन,*
*ब्लॉक अध्यक्ष गण श्री विजय कुमार ठेठवार (सारंगढ़ ),श्री डोलामणि मालाकार* *(बरमकेला ),श्री नरेंद्र चौहान (पुसौर) श्री संतोष कुमार पटेल (रायगढ़) श्री मनोज कुमार भारद्वाज (खरसिया) श्री _खगेश्वर* *पटेल (कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष खरसिया) श्री सुनील कुमार पटेल (घरघोड़ा) श्री भंवर सिंह पोर्ते (लैलूंगा) श्री रामनिवास मिरी* *(तहसील अध्यक्ष लैलूंगा )श्री मिहिर विश्वास( धरमजयगढ़) श्री चक्रधर पटेल ,श्री वेद राम पटेल , श्री देवम पटेल ,श्री दयानिधि नायक श्री देवेंद्र पटेल ,श्री सत्यजीत पुरकास्त, श्री अशोक साहू ,श्रीअमित सिंह जी सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.