कोरोना से लड़ाई में मुस्तैद दिखे नप उपाध्यक्ष उस्मान बेग….वार्ड में घर घर बांटे साबुन के पैकेट….बचाव संबंधी पाम्पलेट बाँट किया जागरूक….सावधानी बरतने की जनता से की अपील

0
237

कोरोना जैसी महामारी से निपटने जहाँ देश भर में लोगो को जागरूक करने अभियान चल रहा है वहीँ कस्बाई इलाको में जन जागरूकता एक बड़ी चुनौती बनी हुई है । अभी भी कस्बाई क्षेत्रो व गांव के लोगो में इस सम्बन्ध में जागरूकता की कमी परिलक्षित हो रही है ऐसे में सजग व कर्मशील समाजसेवी व जनप्रतिनिधियो ने जिम्मेदारी लेकर जन जागरूकता के लिए अभियान जमीन पर शुरू कर दिया है । घरघोड़ा नप के युवा उपाध्यक्ष उस्मान बेग ने कोरोना से लड़ाई में सहभागिता सुनिश्चित करने घर घर जाकर साबुन के पैकेट एवं संक्रमण की जानकारी व बचाव सम्बन्धी प्रिंट पाम्पलेट लोगो को बांटे व साफ सफाई रखने सहित शासन के निर्देशों के शत प्रतिशत पालन की अपील की । उस्मान बेग ने शनिवार की सुबह घर घर दस्तक दी और मौजूद लोगो को साबुन के पैकेट प्रदाय कर उन्हें बार बार साबुन से हाथ धोने, घर व आसपास सफाई रखने सहित भीड़ भाड़ वाले इलाको से बचने की सलाह भी दी ।

*हम साथ मिलकर जीतेंगे कोरोना से जंग- उस्मान बेग*

युवा नप उपाध्यक्ष उस्मान बेग की ये पहल जनजागरूकता की दृष्टि से महत्वपूर्ण व अनुकरणीय है । उस्मान बेग ने हमारे संवाददाता को अनौपचारिक वार्ता में बताया कि कोरोना के खतरे को गम्भीरता से लिया जाना चाहिए हमारे कस्बाई क्षेत्र में अभी भी कोरोना के संक्रमण से बचाव को लेकर गम्भीरता की कमी दिखाई दे रही है इसलिए हमने तय किया है कि घर घर जाकर लोगो को जागरूक करेंगे और शहर के जनप्रतिनिधि,बुद्धिजीवी एवं युवा वर्ग के साथ मिलकर कोरोना से जंग में हम निश्चय ही विजयी रहेंगे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.