प्रतिभा नारी रत्न सम्मान से सम्मानित हुई श्रीमती मधुलिका दुबे…छत्तीसगढ़ में कोरबा जिला का हुआ नाम रोशन….जिले के शिक्षकों ने मधुलिका को दिए बधाई   

0
972

प्रतिभा नारी रत्न सम्मान से सम्मानित हुई श्रीमती मधुलिका दुबे…छत्तीसगढ़ में कोरबा जिला का हुआ नाम रोशन….जिले के शिक्षकों ने मधुलिका को दिए बधाई

शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के द्वारा छत्रपति शिवाजी इंस्टीट्यूट दुर्ग में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कोरबा जिला के शिक्षिका श्रीमती मधुलिका दुबे को प्रतिभा नारी रत्न सम्मान से नवाजा गया।कोरबा जिला छत्तीसगढ़ में फिर से एक बार गौरान्वित हुआ।शिक्षा व समाज को उच्च शिखर तक पहुंचाने का यह एक मिसाल है।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मनोज चौबे ने बताया कि श्रीमती मधुलिका दुबे माध्यमिक शाला जमनी पाली विकासखंड करतला में शिक्षक एलबी के पद पर कार्यरत हैं एवं छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिला कोरबा के महिला प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी के पद पर दायित्व संभाल रही है। स्कूल एवं शैक्षणिक कार्य के अतिरिक्त शिक्षा और समाज के उत्थान के कार्य में विशेष रुचि रखते हैं। शिक्षा जगत में इनके द्वारा स्वरचित कई कविताएं भी प्रकाशित हुई है ।जिले में मधुलिका दुबे ने शिक्षिका के साथ साथ कवित्री के रूप में भी अपनी पहचान बनाई है ।जो जिला के लिए गौरवान्वित की बात है। मनोज चौबे ने कहा कि हमारे जिले के कई छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक कई क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर लगातार सम्मानित हो रहे हैं कुछ माह पहले कोरबा की बेटी कुमारी नूपुर ने डीएसपी के पद पर चयन होकर जिले का नाम बढ़ाया।

प्रतिभा नारी रत्न से सम्मानित श्रीमती मधुलिका दुबे ने कहा कि शिक्षक, काला व साहित्य जीवन का एक अंग है।इस परंपरागत धरोहर को सहेज कर रखना हमारा कर्तव्य है।आज के विद्यार्थियों को पुस्तकिय ज्ञान के साथ-साथ शिक्षक, कला, साहित्य व बाल संस्कार का भी अध्यापन कराना अत्यंत आवश्यक है।आज के ही बच्चे छत्तीसगढ़ के शिक्षक, कला व साहित्य जैसे परंपरागत धरोहर को सहेज कर आगे बढ़ाएंगे।

श्रीमती मधुलिका दुबे को प्रतिभा नारी रत्न सम्मान से सम्मानित होने पर प्रमोद सिंह राजपूत, कन्हैया लाल देवांगन,मनोज चौबे, श्रीमती माया देवी छत्री, नरेंद्र चंद्रा, प्रदीप जायसवाल,बुद्धेश्वर सोनवानी, अरुंधति मिश्रा,आनंद पांडेय,यशोधरा पाल, श्रीमती अर्चना जाधव,श्रीमती सोनसरी पैकरा, श्रीमती शकुंतला, मनोज लोहानी,रामनारायण रविंद्र, उपेंद्र राठौर, महावीर चंद्रा, राम शेखर पांडे,चंद्रिका पांडे, गौरव शर्मा, बसंत मीरी,कन्हैया साहू,अरुण कुर्रे, अशोक धैर्य,शिव साहू,मनोज शिंदे सहित जिले के कई शिक्षकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.