राष्ट्रीय साहित्य सम्मान समारोह 2020 घरघोड़ा में.

0
219

नवोन्मेष रचना मंच एवं सृजन सम्मान-छ0ग0 इकाई घरघोड़ा के तत्वावधान में 15 मार्च को साँईँ धाम परिसर के श्री भगवत-बसन्ती सभागार में देश आज़ादी की लड़ाई से आज तक तिरँगे पर मर मिटे हिन्द वीरों को समर्पित पुस्तक…27 राज्यों के 60 वीर रस के कवियों का साझा संकलन *वीरों की धरती हिंदस्तान* का भब्य विमोचन व उससे जुड़े 60 कवियों को राष्ट्रीय सम्मान *हिन्द-देश रत्न* समारोह के दौरान दिया जाना तय किया गया है,ततपश्चात एक *राष्ट्रीय कवि सम्मेलन* के बाद समारोह का समापन होगा..
उक्त राष्ट्रीय काब्य सम्मेलन-सम्मान समारोह व राष्ट्रीय पुस्तक विमोचन में मुख्य संयोजन ख्यातिलब्ध वरिष्ठ कवि सर्व श्री डॉ0 दिलीप गुप्ता,सजंय बहिदार जी सन्तोष पैंकरा जी व श्रीमती रुक्मणी सिंह जी के अथक परिश्रम का उदाहरण होगा जिसमें उग्रसेन स्वर्णकार,राजेश ठाकुर,अमित शर्मा,धनराज शर्मा आदि कार्यकारी सदस्यों का बहुत योगदान है।

कार्यक्रम विवरण
1: हमारी संस्था द्वारा प्रकाशित
अखिल भारतीय स्तरीय साझा संकलन(61 वीर रस कवियों की रचनाए) *’वीरों की धरती हिन्दुस्तान’*

*मेरा इश्क़ तिरँगा है* (ले0 -डा0 दिलीप गुप्ता)का विमोचन।*
2: संकलन में सम्मिलित देश
भर के 60 *वीर रस कवियों का
*’हिन्द देश रत्न’ से सम्मान*
3: *कवि सम्मेलन*। कवियों द्वारा
कविता पाठ।
कार्यक्रम स्थल:
*श्री साईं धाम परिसर*
*-कन्या शाला के सामने*
*श्री भगवत सभागार*
समय:— *दोपदर 12 बजे से।*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.