जांजगीर- चाम्पा एवं रायगढ़ जिले में सहायक शिक्षक एलबी संवर्ग के लिए डीईओ ने जारी किया संविलियन आदेश…देखिए पूरी सूची

0
547

जांजगीर-चांपा रायगढ़। 8 वर्ष पूर्ण करने वाले सहायक शिक्षक पंचायत को शिक्षा विभाग में संविलियन कर दिया गया है जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर चांपा एवं रायगढ़ में इसके लिए संविलियन आदेश जारी कर दिया है ज्ञात हो कि इसके लिए छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जांजगीर चांपा एवं रायगढ़ के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था संविलियन आदेश जारी होने पर संघ के जिलाध्यक्ष नेतराम साहू एवं समस्त पदाधिकारियों ने अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
रायगढ़ जिला के सहा.शिक्षकों का संविलियन आदेश हुआ। जारी
छ ग टीचर्स एसोसिएशन जिला इकाई रायगढ़ ने 01 सप्ताह पूर्व अधिकारी से मिलकर समय सीमा में संविलियन आदेश जारी करने का किया था मांग।
जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ श्री मनिंद्र श्रीवास्तव जी का हृदय से आभार व्यक्त किया गया है।
01 जनवरी 2020 को जिले के समस्त संविलियन होने वाले शिक्षक साथियों को छ ग टीचर्स एसोसिएशन की ओर से हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दिया गया है

*गुरुदेव राठौर* (प्रदेश महामंत्री), *श्रीमती सपना दुबे* (प्रदेश सह सचिव), *नेतराम साहू* (जिलाध्यक्ष), *भोलाशंकर पटेल* (जिला संयोजक), *श्रीमती गायत्री ठाकुर* (जिला महिला प्रमुख) एवं समस्त पदाधिकारी

*‼ डीईओ जांजगीर ने किया संविलियन आदेश जारी*

*‼सहायक शिक्षक ई एल बी संवर्ग के पद पर 01 जनवरी 2020 से स्कूल शिक्षा विभाग में 73 शिक्षकों का हुआ संविलियन आदेश जारी*

*🔵 संविलियन आदेश जारी होने से जल्दी होगा वेतन भुगतान*

*‼ छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन* के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी, जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह, जिला सचिव बोधीराम साहू, प्रदेश प्रतिनिधि महिला प्रकोष्ट श्रीमती सीता मिलन, जिला महिला प्रभारी श्रीमती अर्चना शर्मा, जिला संयोजक विजय प्रधान,जिला पर्यवेक्षक रितेश गोयल,आशीष सिंह, मनीष शर्मा जिला मीडिया प्रभारी दीपक यादव जिला सोशल मीडिया प्रभारी विनोद राठौर, जिला उपाध्यक्ष राजकिशोर धिरही,माखन राठौर,अनिल शर्मा, उत्तराकुमार आजाद,जितेंद्र तिवारी, जिला कोषाध्यक्ष विकेश केशरवानी जिला प्रवक्ता आशीष मिश्रा, सुभाष शर्मा, ब्लाक अध्यक्ष विनोद चौबे अकलतरा, नरेश गुरुद्वान बलौदा, उमेश तेम्बुलकर बम्हनीडीह
किशोर सिंह नवागढ़,
पुरन देवांगन पामगढ़ ने *सभी बीईओ / डीडीओ से संविलियन आदेश जारी होने के बाद सीघ्र वेतन भुगतान की प्रक्रिया प्रारंभ करने की मांग की है।

रायगढ़ जिला संविलियन आदेश ई संवर्ग

रायगढ़ जिला संविलियन आदेश टी संवर्ग

जांजगीर चाम्पा जिला संविलियन आदेश ई संवर्ग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.