अब शिक्षाकर्मी CM भूपेश बघेल से आगामी बजट में क्रमोन्नति का प्रावधान करने की मांग करेंगे… 94 हजार शिक्षा कर्मी रखते हैं क्रमोन्नति की पात्रता… जनघोषणा पत्र में भी क्रमोन्नति वेतनमान का लाभ देने का किया गया था वादा

0
3043

रायपुर।प्रदेश भर के शिक्षाकर्मी आगामी बजट में क्रमोन्नति वेतनमान का लाभ देने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से अनुरोध करेंगे।
ज्ञात हो कि घोषणापत्र में भी एक ही पद में 10 वर्ष कार्य करने वाले शिक्षकों को क्रमोन्नत वेतनमान का लाभ देने का उल्लेख किया गया था।
शिक्षाकर्मियों ने बताया की वर्तमान स्थिति में वेतन विसंगति को दूर करने के लिए क्रमोन्नति की मांग सर्वोपरि है।
प्रदेश के लगभग 94 हजार एल बी संवर्ग के शिक्षक है क्रमोन्नति के पात्र हैं।
शिक्षा कर्मियों ने कहा है कि मध्यप्रदेश में साथ नियुक्त हुए शिक्षकों को मिल रहा क्रमोन्नति का लाभ तो छत्तीसगढ़ में क्यो नही मिल सकता लाभ।
वित्त विभाग के आदेश में भी प्रथम नियुक्ति से कुल सेवा अवधि का लाभ देने का नियम है। किन्तु अभी तक इस पर क्रियान्वयन नही हो सका है।

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, वाजिद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, प्रांतीय सचिव मनोज सनाढ्य, प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक, ने कहा है कि क्रमोन्नति की मांग सर्वोपरि है, 1 लाख 9 हजार शिक्षा कर्मियों का जुलाई 2018 को संविलियन हुआ था, जिसमे से 94 हजार एल बी संवर्ग के शिक्षक जो एक ही पद पर 10 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके है, क्रमोन्नति के पात्र है, 2019 में संविलियन हुए 15 हजार शिक्षा कर्मी भी 2021 में क्रमोन्नति के पात्र हो जाएंगे तथा यह प्रक्रिया निरंतर रहेगी।

मध्यप्रदेश में साथ नियुक्त हुए शिक्षकों को क्रमोन्नति का लाभ मिल रहा है व वित्त विभाग के आदेश में भी प्रथम नियुक्ति से कुल सेवा अवधि का लाभ देने का नियम है।

ज्ञात हो कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा क्रमोन्नति वेतनमान को भूतलक्षी प्रभाव से निरस्त कर दिया गया था जानकारों की माने तो किसी भी वित्तीय लाभ को भूत निकाल भूतलक्षी प्रभाव से निरस्त नहीं किया जा सकता इसे लेकर माननीय उच्च न्यायालय में भी सैकड़ों प्रकरण विचाराधीन है । छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांत अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहां है कि
छ ग सरकार ने आगामी बजट के लिए आम जनता से सुझाव मंगा है। सभी शिक्षक साथी ई-मेल- bhagidaribudget2020@gmail.com व व्हाट्सएप्प- 7440413604 पर अधिक से अधिक शिक्षक शिक्षक समस्याओ और माँगो से संबंधित सुझाव प्रेषित करें। समयमान / क्रमोन्नत वेतनमान, पुरानी पेंशन बहाली, वेतन विसंगति निराकरण, सम्पूर्ण संविलियन से संबंधित सुझाव अवश्य प्रेषित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.