छ ग सहायक शिक्षक फेडरेशन ने शिक्षा मंत्री द्वारा बुलाई बैठक से पूर्व की राज्य के आला अधिकारियों से मुलाकात

0
1240

रायपुर। छ ग सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने कल मंत्रालय में राज्य के स्कूल शिक्षा सचिव गौरव दिर्वेदी व लोक शिक्षण संचालक एस प्रकाश से मुलाकात कर छ ग सहायक शिक्षक फेडरेशन की चार सूत्री मांगों के सम्बंध में चर्चा की प्रदेश अध्यक्ष के साथ छ ग सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश महामंत्री राजकुमार यादव भी उपस्थित थे ।प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने बताया कि राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों से हमने अपनी चार सूत्रीय मांगों के सम्बंध में मजबूती से अपनी बाते रखी है और अधिकारियों से निवेदन किया है कि वे हमारी मांगो को आज होने वाली विभाग की महत्वपूर्ण बैठक में रखे तथा हमारी चार सूत्रीय मांगों का निराकरण करवाने की पहल करे।प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा ने बताया कि कल ही प्रदेश पदाधिकारियो ने दुर्ग में संभाग के संयुक्त संचालक श्री ओपी पांडेय से मुलाकात कर फेडरेशन की चार सूत्रीय मांगों पर विस्तार के साथ चर्चा की गई ।
मनीष मिश्रा ने बताया कि आज विभाग की महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है इस लिए छ ग सहायक शिक्षक फेडरेशन ने विभागीय अधिकारियों से अपनी मांगों के सम्बंध में चर्चा कर आज की बैठक में सहायक शिक्षको की समस्याओं के निदान के लिए आवश्यक पहल करने का निवेदन किया है।प्रदेश अध्यक्ष ने आला अधिकारियों को बताया कि प्रदेश में सहायक शिक्षक 22 वर्ष से एक ही पद पर कार्य करते आ रहा है इतनी लम्बी सेवा अवधि के बाद आज तक सहायक शिक्षको को न तो पदोन्नती का लाभ मिल पाया न ही उच्चतर वेतनमान मिला ।आज प्रदेश में हजारों सहायक शिक्षक रिटायर्ड होने की स्थिति में पहुच गए है और बहुत से सहायक शिक्षक रिटायर्ड भी हो गए है ऐसे में विभाग को हमारे साथ न्याय करना चाहिए।अपनी मांगों पर बात रखते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में शिक्षको की नवीन नियक्ति हो रही है और वर्तमान में हमारे हजारो शिक्षक साथी पंचायत विभाग के कर्मचारी बने हुए है जो अनुचित है नवीन नियुक्ति से पूर्व शिक्षा विभाग को हमारे सभी साथियों का संविलियन करना चाहिए ।
प्रदेश में हजारो दिवंगत शिक्षको के परिजन आज तक अनुकंपा नियुक्ति की आशा लिए शासन को आशा भरी निगाह से देख रहे है ऐसे हजारो परिवार को विभाग अनुकंपा नियुक्ति की सौगात देकर दिवंगत परिवार को राहत प्रदान करे।इस अवसर पर मुख्यरूप से छ ग सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश सचिव सुखनंदन यादव दुर्ग जिला अध्यक्ष कृष्णा वर्मा प्रदेश महामंत्री राजकुमार यादव मेहत्तर साहू मोहन यादव विनोद देवांगन चेतन परिहार श्रीमती सविंदर कौर श्रीमती नीलम पांडे श्रीमती संगीता वर्मा सलीम खान कृष्णकुमार सोनकर जितेंद्र कश्यप टोमन साहू ठाकुर राम देवांगन चन्द्रहास साहू शंकर साहू दुर्ग में संभाग के संयुक्त संचालक व जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग से मुलाकात के दौरान उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.