छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के बिलासपुर संभाग के पदाधिकारियों को प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने दिलाया शपथ….संजय शर्मा ने कहा…. मांगो के निराकरण के लिए आने वाले समय मे बेहतर व ठोस रणनिति तैयार किया जाएगा

0
639

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के बिलासपुर संभाग के पदाधिकारियों को प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने दिलाया शपथ संभाग स्तरीय शपथ ग्रहण समारोह 17 नवंबर को
सिद्ध मुनि आश्रम दल्हागिरी पड़रिया अकलतरा में हुआ आयोजित शपथ ग्रहण के साथ वन भोज का हुआ आयोजन छत्तीसगढ़ के राजगीत के साथ हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ संकुल ,ब्लाक ,जिला व प्रदेश के पदाधिकारी ने लिया शपथ छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष व बिलासपुर *संभाग प्रभारी बसंत चतुर्वेदी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय शर्मा जी के मुख्य आतिथ्य*,
संभाग प्रभारी श्री बसंत चतुर्वेदी की अध्यक्षता व
*विशिष्ट अतिथि*
प्रांतीय सचिव श्री मनोज सनाढय,
प्रांतीय महासचिव श्री संजय उपाध्याय,
प्रांतीय महामंत्री श्री गुरुदेव राठौर,
प्रदेश संगठन मंत्री श्री प्रमोद सिंह राजपूत,
प्रदेश संगठन सचिव श्री विकास तिवारी,
प्रदेश प्रचार सचिव श्री गंगेश्वर सिंह उइके,
प्रदेश संयुक्त सचिव श्री कन्हैया लाल देवांगन

*‼प्रांतीय महिला प्रतिनिधि‼*
गौरेला पेंड्रा – श्रीमती दुर्गा गुप्ता
कोरबा – श्रीमती माया क्षत्रिय
जांजगीर – श्रीमती सीता मिलन

*‼जिलाध्यक्ष‼*
श्री सत्येन्द्र सिंह – जांजगीर
श्री बलराज सिंह – मुंगेली
श्री मनोज चौबे – कोरबा
श्री नेतराम साहू – रायगढ़
श्री मुकेश कोरी– गौरेला – पेंड्रा – मरवाही
श्री बी एस बनाफर – सक्ती

*‼जिला प्रभारी, महिला प्रकोष्ट‼*
जांजगीर – श्रीमती अर्चना शर्मा
गौरेला पेंड्रा – श्रीमती स्मिता गोवर्धन
सक्ती – श्रीमती रानी दुबे
के विशिष्ट आतिथ्य में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

*संघीय संविधान, नियमावली के तहत शिक्षक हित में कार्य करने पद एवं गोपनीयता की शपथ लिए।*

*‼कार्यक्रम प्रभारियों का आयोजन को सफल बनाने में रहा महत्त्वपूर्ण योगदान*

कार्यक्रम प्रभारी श्री राजकिशोर धिरहि,श्री नरेश गुरुद्वान, श्री विनोद चौबे, श्री आशीष मिश्रा, श्री अनिल शर्मा,श्री रामरतन मिलन, श्री आशीष सिंह सहित अकलतरा व बलौदा ब्लाक तथा जांजगीर जिला के कर्मठ साथियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया।

*प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा जी ने उपस्थित करीब 450 पदाधिकारियो को शपथ दिलाया*।कार्यक्रम को प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष व संभाग प्रभारी बसंत चतुर्वेदी, प्रांतीय सचिव मनोज सनाढय, प्रांतीय महासचिव संजय उपाध्याय, प्रांतीय पदाधिकारी प्रमोद राजपूत, प्रांतीय महिला प्रतिनिधि दुर्गा गुप्ता, माया सिंह क्षत्री, रायगढ़ जिलाध्यक्ष नेतराम साहू, ने संबोधित किया*।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने मुख्य मांग
*सम्पूर्ण संविलियन*
*क्रमोन्नति/समयमान*
*सभी पदों पर पदोन्नति*
*पुरानी पेंशन बहाली*
*वेतन विसंगति*
*अनुकम्पा नियुक्ति* सहित अन्य मांग पर चर्चा करते हुए कहा कि मांगो के निराकरण के लिए आने वाले समय मे बेहतर व ठोस रणनिति तैयार किया जाएगा, तथ्यात्मक दस्तावेजो के साथ पक्ष शासन व सरकार के समक्ष रखा जाएगा। कार्यक्रम का संचालन बोधीराम साहू, आशीष मिश्रा, नरेश गुरुद्वान ने किया*।इस अवसर पर संभाग के सात जिलों से संकुल, ब्लाक व जिला तथा प्रांत के पदाधिकारी शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.