लिपिक बंटी शर्मा उर्फ प्रशांत शर्मा लैलूँगा के अवैध वसूली शिकायत मामले में जांच अधिकारी के समक्ष लिखित व मौखिक बयान देने 21 महिला शिक्षिका समेत कुल 46 शिक्षक साथी

0
1521

लिपिक बंटी शर्मा उर्फ प्रशांत शर्मा लैलूँगा के अवैध वसूली शिकायत मामले में जांच अधिकारी के समक्ष लिखित व मौखिक बयान देने 21 महिला शिक्षका समेत कुल 46 शिक्षक साथी

‼कार्मिक सम्पदा संबंधी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने के एवज में अवैध राशि उगाही की मांग की शिकायत जांच के दौरान ब्लॉक स्तर पर सेवा सम्बन्धी विभिन्न कार्य के एवज में भी अधिकारी के नाम से वसूली की शिकायत जांच के दौरान शिक्षक साथियों ने जांच अधिकारी के समक्ष लिखित व मौखिक बयान दर्ज कराया।*

*‼आरोपों की झड़ी को देखते हुए संघ ने लगाया beo कार्यालय की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह?*

*‼छ ग टीचर्स एसोसिएशन ने किया जांच रिपोर्ट के आधार पर निष्पक्ष कार्यवाही का किया मांग।*

लैलूँगा:- छ ग टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक लैलूँगा के बैठक दिनांक 19/10/2019 में कार्यालय विकासखंड शिक्षाधिकारी लैलूँगा के लिपिक श्री प्रशांत शर्मा उर्फ बंटी शर्मा के द्वारा कार्मिक सम्पदा फॉर्म भरने संबंधी सेवा पुस्तिका के नॉमिनेशन फॉर्म में खंड शिक्षा अधिकारी के प्रतिहस्ताक्षर युक्त फॉरमेट उपलब्ध कराने के नाम पर 500 से 1000 रुपये राशि मांग कर अवैध वसूली करने की शिकायत प्राप्त हुई जिस पर जिला कार्यकारिणी ने संज्ञान में लेते हुए आरोपी लिपिक के विरुद्ध कार्यवाही की शिकायत पत्र दिनाँक 21/10/2019 व दिनाँक 22/10/2019 को संघ के माध्यम से मुख्यमंत्री छ ग शासन, शिक्षा मंत्री छ ग शासन, विधायक लैलूँगा, कलेक्टर-रायगढ़,जिला शिक्षाधिकारी रायगढ़, व खंड शिक्षा अधिकारी-लैलूँगा को प्रेषित किया जिसके परिणामस्वरूप जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ द्वारा धरमजयगढ़ beo को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया।

इसी तारतम्य में आज दिनाँक 06/11/2019 को जांच अधिकारी द्वारा शास. उ.माध्य.विद्यालय लैलूँगा में अपने समक्ष मौखिक व लिखित बयान हेतु पहुंचने के आदेश के परिपालन में लैलूँगा ब्लॉक के शिक्षक साथी जिनका आहरण संवितरण अधिकारी कार्यालय विकासखंड शिक्षाधिकारी-लैलूँगा है, पीड़ित अपने अधिकार के समर्थन में आरोपी के विरोध में बयान मौखिक व लिखित रूप से दर्ज कराने 21 महिला सहित 46 की संख्या में शिक्षक पहुंचे।

शिकायत करने वाले पीड़ित शिक्षक साथियों ने कार्मिक सम्पदा हेतु सेवा पुस्तिका के नॉमिनेशन फॉर्म में अधिकारी के प्रतिहस्ताक्षर युक्त फॉरमेट के अलावा भी समय समय पर विभिन्न कार्य हेतु 9000, 4500,4000,3000,2000,1500,1000,500, की राशि की अवैध वसूली किये जाने की भी शिकायत जांच अधिकारी के समक्ष लिखित व मौखिक रूप से दिया गया।

अब देखना ये है कि 46 की संख्या में जांच अधिकारी के समक्ष लिखित व मौखिक बयान दर्ज कराने वाले साथियों को न्याय मिलता है या नहीं अब आरोपी के विरुद्ध जिला शिक्षा अधिकारी व कलेक्टर रायगढ़ द्वारा कोई कार्यवाही होती है या नहीं यह जिला के शिक्षक संवर्ग नजरे बिठाए बैठे हैं।

आज के जांच के समक्ष बयान के आधार पर आरोपी लिपिक पर कार्यवाही कर ब्लॉक से अन्यत्र पदस्थापना नहीं किये जाने पर विरोध में ,आने वाले समय में जिला स्तर पर आंदोलन करने छ ग टीचर्स एसोसिएशन जिला रायगढ़ बाध्य होगा जिसकी सम्पूर्ण जवाबदेही जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय व जिला प्रशासन की होगी।

पहली बार रायगढ़ जिला के इतिहास में 21 पीड़ित महिला शिक्षक साथियों ने शिकायत के समर्थन में बयान दर्ज कराया और लैलूँगा के शिक्षक शिक्षिकाएं सहित जिले के शिक्षक साथियों के समक्ष हुए इतने बड़े खुलासे के बाद लैलूँगा के साथियों ने लोगो की पहचान कर लिया कि उनके हित में आगे आता है और कौन उनको शोषण करने वाले लिपिक व अधिकारियों के समर्थन में, किन्तु छ ग टीचर्स एसोसिएशन जिला इकाई रायगढ़ सदैव लैलूँगा के शिक्षक हित में अंतिम लड़ाई लड़ने हेतु प्रतिबद्ध है।

उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला के कार्यकारी अध्यक्ष बिनेश भगत ने आरोपी लिपिक के विरुद्ध जांच अधिकारी के प्रतिवेदन के आधार परआवश्यक कार्यवाही हेतु प्रांतीय कार्यकारिणी को पहल करने लिखित शिकायत करने की बात कही है। इसकी सूचना जिला के शिक्षक संवर्ग हित में प्रसारित किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.