1 नवम्बर को पूरे प्रदेश की होगी सार्वजनिक छुट्टी:वीरेंद्र दुबे ने मुख्यमंत्री को दिया साधुवाद:पहले केवल रायपुर जिले में रहती थी छुट्टी

0
649

 

1 नवम्बर को पूरे प्रदेश की होगी सार्वजनिक छुट्टी:वीरेंद्र दुबे ने मुख्यमंत्री को दिया साधुवाद:पहले केवल रायपुर जिले में रहती थी छुट्टी

31अक्टूबर को कार्यालय खुलने से कर्मचारियों में रह जायेगी कसक,अन्यथा 25 अक्टूबर से 3 नवंबर तक की हो जाती छुट्टी,जिसमे वे परिवारजनों के साथ कर सकते थे पर्यटन

रायपुर/ शालेय शिक्षाकर्मी संघ छग के प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने छग शासन द्वारा आज 1 नवम्बर को राज्योत्व की सार्वजनिक अवकाश घोषित करने पर प्रसन्नता व्यक्त की है और इस संवेदनशीलता के लिए मुख्यमंत्री को साधुवाद दिया है।

इसके पूर्व सन्गठन की मांग पर राज्य के समस्त कर्मचारियों का वेतन भुगतान, देश के सबसे बड़े त्यौहार दीपावली के पूर्व करने पर मुख्यमंत्री की पहल पर प्रशासन ने इस आशय का एक आदेश जारी था,जिससे कर्मचारियों ने सराहा था और दीपावली पूर्व वेतन भुगतान हो गया था।

शालेय शिक्षाकर्मी संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने केंद्र द्वारा घोषित 5% मंहगाई भत्ते का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री से मांग किया कि छग के समस्त कर्मचारियों को भी यह सौगात छग शासन अवश्य प्रदान करें।

प्रदेश मीडिया प्रभारी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि शासन ने 25 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक दीपावली अवकाश घोषित किया था,फिर 31 और 1नवम्बर को कार्यालय खुलने के बाद 2 नवंबर शनिवार को छठपर्व की फिर से छुट्टी है,अब 1नवंबर को सार्वजनिक अवकाश होने से अब केवल 31अक्टूबर को बस कार्यालय खुलेगा फिर 3 दिन का अवकाश हो जाएगा जो समस्त कर्मचारियों को कसक रहा है, यदि दीपावली अवकाश 31 अक्टूबर तक अवकाश घोषित किया जाता तो प्रदेश के समस्त कर्मचारी अपने परिवारजन के साथ लंबा समय अथवा पर्यटन में बीता पाते। इस टीस के साथ बहरहाल 1नवम्बर राज्योत्सव अवकाश का स्वागत किया है।

शालेय शिक्षाकर्मी संघ के धर्मेश शर्मा,चन्द्रशेखर तिवारी,सुनील सिंह,डॉ.सांत्वना ठाकुर,विष्णु शर्मा,सत्येंद्र सिंह,विवेक शर्मा,गजराज सिंह,शिवेंद्र चंद्रवंशी,प्रह्लाद जैन,यादवेंद्र दुबे,सन्तोष शुक्ला,दिनेश राजपूत,सर्वजीत पाठक,भोजराम पटेल,दीपक वेंताल,हिमन कोर्राम,राजेश शर्मा,ओमप्रकाश खैरवार,जोगेंद्र यादव,विनय सिंह,भानु डहरिया,सर्वेश शर्मा,प्रदीप,राजेश यादव, नंदकुमार अठभैया,जितेंद्र गजेंद्र,अतुल अवस्थी,अजय वर्मा,पवन दुबे,कैलाश रामटेके,कृष्णराज पांडेय,घनश्याम पटेल आदि पदाधिकारियो ने 1नवम्बर राज्योत्सव अवकाश का स्वागत किया है।

*वीरेंद्र दुबे*
प्रांताध्यक्ष
*शालेय शिक्षाकर्मी संघ छग*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.