धनतेरस के पूर्व हो, शिक्षक के समस्त संवर्ग का वेतन भुगतान : पँचायत संवर्ग के शिक्षकों का विगत साल भर से नही बढ़ा है DA,उनका लंबित समस्त DA बढाया जाए: केन्द्र ने बढ़ाया 5% DA,अब राज्य कर्मचारी को भी त्यौहार पूर्व इसकी सौगात दे सरकार

0
433

धनतेरस के पूर्व हो, शिक्षक के समस्त संवर्ग का वेतन भुगतान : पँचायत संवर्ग के शिक्षकों का विगत साल भर से नही बढ़ा है DA,उनका लंबित समस्त DA बढाया जाए: केन्द्र ने बढ़ाया 5% DA,अब राज्य कर्मचारी को भी त्यौहार पूर्व इसकी सौगात दे सरकार

पँचायत और LB संवर्ग के शिक्षकों के भी लंबित है बहुत से एरियर्स,इन्हें भी जल्द करें भुगतान*

बालोद/ शालेय शिक्षाकर्मी संघ छग के जिलाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने प्रशासन से अपील की है कि जिले के समस्त कर्मचारियों का वेतन भुगतान, देश के सबसे बड़े त्यौहार दीपावली के पूर्व अवश्य होना चाहिए, क्योंकि इस पर्व के लिए हर भारतीय परिवार बहुत सी तैयारियां व सामाग्री क्रय करता है। चूंकि दीपावली त्यौहार की शुरुआत 25 अक्टूबर धनतेरस से हो रही है अतः इस तिथि के पूर्व वेतन भुगतान किया जाना उचित होगा।शालेय शिक्षाकर्मी संघ ने मांग की है कि इस आशय का एक आदेश अवश्य जारी होना चाहिए ताकि जिले के समस्त DDO वेतन भुगतान की तैयारियां कर सके।

जिलाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने केंद्र द्वारा घोषित 5% मंहगाई भत्ते का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री से मांग किया कि छग के समस्त कर्मचारियों को भी यह सौगात दीपावली के पूर्व छग शासन अवश्य प्रदान करें।

जिले के हजारों पँचायत संवर्ग और LB संवर्ग के शिक्षकों का समयमान वेतनमान,निम्न से उच्चपद, पुनरीक्षित,DA आदि का एरियर्स राशि का भुगतान लंबित है,जिसके लिए सबंधित कार्यालय लगातार एरियर्स हेतु आबंटन की मांग करते आये है किंतु आज पर्यंत तक वह आबंटन जिले को प्राप्त नही हो पाया है। शालेय शिक्षाकर्मी संघ ने इन समस्त लंबित एरियर्स राशि का आबंटन भी इसी
त्यौहार के पूर्व किया जाय ताकि हमारे शिक्षक साथी हर्षोल्लास के साथ दीपावली मना सके।

शालेय शिक्षाकर्मी संघ के जितेंद्र गजेंद्र,राजकुमार भोयर,विक्रम राजपूत,किशन साहू,अमित सिन्हा,अलेन्द्र यादव,अजय वर्मा,अतुल अवस्थी,दिनेश साहू,विवेक ध्रुव,हेमलाल जोशी,मारूति शर्मा,चन्द्रशेखर साहू, द्वारिका भारद्वाज,आदि पदाधिकारियो ने उपरोक्त मांग का समर्थन करते हुए शीघ्र पूर्ति का अनुरोध किया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.