तबादला एक्सप्रेस में लग रहा है झटका….शिक्षा मंत्री प्रेमसाय के ओएसडी की सीएम से शिकायत

0
2023

रायपुर 25 अगस्त 2019। राज्य शासन के द्वारा किए जा रहे स्थानांतरण को लेकर बवाल मच गया है तबादला एक्सप्रेस में झटका लगने लगा है ज्ञात हो कि राज्य शासन के द्वारा स्थानांतरण नीति 2019 के अनुसार राज्य भर में ताबड़तोड़ ट्रांसफर की प्रक्रिया चल रही है हंसकर के शिक्षा विभाग में किए गए ट्रांसफर को लेकर घमासान मच गया है सत्ता पक्ष के विधायकों ने अपने द्वारा किए गए अनुशंसा को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है अब विधायकों को संतुष्ट करने के लिए नया फार्मूला बनाने की जानकारी आ रही है अब सीधे सीएम भूपेश बघेल इस पर नजर रखेंगे अब मुख्यमंत्री के अनुमति के बाद ट्रांसफर पर मुहर लगेगी इस बीच शिक्षा विभाग में स्थानांतरण में गड़बड़ी को दूर करने के लिए शिक्षा मंत्री प्रेम सीटें अधिकारियों के साथ विचार मंथन किया। जानकारी प्राप्त हुई है कि मंत्री ने विधायकों की अनुशंसा वाले तबादले के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया है जिसे मुख्यमंत्री की अनुमति लेकर जारी किया जाएगा प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो अब 30 अगस्त तक मुख्यमंत्री की अनुमति से ट्रांसफर हो सकते हैं कांग्रेसी नेताओं ने स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम शास्त्री के काम के ओएसडी की शिकायत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की कांग्रेसी नेताओं ने कहा है कि प्रेम शास्त्री के गीत राजेश सिंह का संबंध सरगुजा भाजपा के नेता मेजर अनिल सिंह और दुबे परिवार से हैं जब इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री को दी गई तो वह भी सोच में पड़ गए दिल्ली जाने के पूर्व स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पदाधिकारियों ने तबादले में विधायकों के अनुशंसा को नजरअंदाज करने के लिए राजेश को जिम्मेदार ठहराया है मुख्यमंत्री ने दिल्ली दौरे से लौटने के बाद विचार करने का आश्वासन दिया है।

बी ई ओ बनाए जाने पर भी नहीं रखा गया मापदंडों का ख्याल

विकास खंड शिक्षा अधिकारी बनने के लिए प्राचार्य होना अनिवार्य है साथ ही कम से कम 5 वर्ष का अनुभव जरूरी है तभी विकास खंड शिक्षा अधिकारी नियमानुसार बनाया जा सकता है लेकिन कई जगहों पर इसका पालन नहीं किया गया है।

ट्रांसफर नीति में अन्य विसंगतियां जिसके बारे में कर्मचारियों को आपत्ति है

कई स्कूलों में एक ही विषय के 33 व्याख्याताओं की पोस्टिंग कर दी गई है ग्रंथपाल के लिए लाइब्रेरी साइंस की डिग्री जरूरी है लेकिन बिना डिग्री वाले को भी ग्रँथपाल बना दिया गया है।

एक ही स्कूल में दो प्राचार्यो का स्थानांतरण आदेश जारी कर दिया गया है।

एक ही शिक्षकों के 2 बार से अधिक स्थानांतरण आदेश में नाम अंकित है।

एक ही स्कूल में कई लोगों की पोस्टिंग कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.