फेडरेशन की लगातार संघर्ष लाने लगा हैं रंग..सितम्बर से पहले हो सकता है सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर….मांग पूरी होने पर फेडरेशन करेगा भव्य सम्मान समारोह

0
12081

रायपुर:–छग प्रदेश के 1लाख 9 हजार सहायक शिक्षक अपने जिस हक और अधिकार वेतन विसंगति, सभी का संविलियन, क्रमोन्नति, तथा लम्बित अनुकम्पा नियुक्ति के लिए अपने सभी पुराने संगठनों को छोड़कर तथा वर्षो की सँघर्ष का सुखद परिणाम संविलियन मिलने के बाद भी जिस प्रकार विधानसभा चुनाव के पहले बड़े आंदोलन किये और पूर्व सरकार के लिए परेशानी खड़ा कर दिए और माँग पूरा नही होने पर छग सहायक शिक्षक फेडरेशन के निर्माण कर विधानसभा चुनाव के बाद उक्त चारो माँगो के लिए आंदोलन ,मुख्यमंत्री सहित सभी विभागीय मंत्रियो और सचिव से ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश के सहायक शिक्षको की समस्याओं और माँगो को शासन प्रशासन तक पहुचाये तथा जिला स्तर पर ज्ञापन कार्यक्रम व पूरे प्रदेश के 90 विधायकों को ज्ञापन देकर माँग पूरा करने का दबाव बनाए साथ ही फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष मनीष मिश्रा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी से प्रतिनिधिमण्डल जिसमें प्रदेश सचिव सुखनान्दन यादव,जिलाध्यक्ष शंकर साहू,कृष्णा वर्मा ने मुलाकात कर सभी माँगो को पूरा करने की मांग किये उसी समय से फेडरेशन को लगने लगा था कि जल्द ही सहायक शिक्षको की मुख्य समस्याओ का समाधान होने वाला है।
छग सहायक शिक्षक फेडरेशन के कोषाध्यक्ष शिव सारथी और प्रान्तीय संयोजक जाकेश साहू ने बताया कि फेडरेशन के लगातार प्रयास से प्रदेश के प्रमुख सचिव श्री गौरव द्विवेदी ने वेतन विसंगति दूर करने और क्रमोन्नति का लाभ देने सभी जिला के कलेक्टर सहित जिले शिक्षाअधिकारियो और शिक्षा संचालको को समयमान वेतनमान के आधार पर रिवाइज्ड LPC जारी करने का आदेश जारी किया हुआ है जिसे लेकर फेडरेशन ने लगातार सँघर्ष छेड़ रखा था जिसका सुखद परिणाम सप्ताह भर के अंदर आने वाला है विश्वत सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सहायक शिक्षको की पहली और प्रमुख समस्या वेतन विसंगति जिसके लिए शासन प्रशासन स्तर पर लगातार विचार मंथन चल रहा है और जल्द ही रिवाइज्ड LPC आदेश के क्रियान्वयन आदेश के बाद इस पर फैसला लेते हुए प्रदेश के किसान पुत्र माननीय भूपेश बघेल जी मुख्यमंत्री छग शासन घोषणा कर सकते हैं।फेडरेशन के प्रान्तीय पदाधिकारी प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा प्रदेश सचिव सुखनन्दन यादव प्रांतीय कोषाध्यक्ष शिव सारथी, प्रांतीय संयोजक जाकेश साहू,कार्यकारी अध्यक्ष सीडी भट्ट,अश्वनी कुर्रे,उपप्रांताध्यक्ष बलराम यादव,उपाध्यक्ष अजय गुप्ता,रंजीत बनर्जी,महामंत्री छोटे लाल साहू,प्रदेश प्रवक्ता बसन्त कौशिक,हुलेश चन्द्राकर, सहसचिव सनकीर्तननन्द प्रांतीय संयोजक इदरीश खान ने ऐलान किया है कि अगर मुख्यमंत्री जी द्वारा वेतन विसंगति की मांग को पूरा कर दिया जाता है तो छग सहायक शिक्षक फेडरेशन मुख्यमंत्री जी के स्वागत में जल्द ही एक भव्य स्वागत कार्यक्रम रखेगा जिसमें प्रदेश भर के 1 लाख 9 हजार सहायक शिक्षक शामिल होंगे।
आगे प्रेस नोट जारी करने हुए प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा और शिव सारथी ने बताया कि जैसे ही वेतन विसंगति दूर करने की घोषणा होगा मुख्यमंत्री से समय लेकर सम्मान समारोह किया जाएगा और अन्य माँगो के लिए सम्मेलन के माध्यम से मुख्यमंत्री से मनुहार किया जाएगा। फेडरेशन के सभी प्रान्त जिला,ब्लाक संकुल पदाधिकार्यो ने सहायक शिक्षको को आश्वस्त किया है कि वेतन विसंगति दूर होते ही अन्य मांगों जिसमें 2 वर्षो में संविलियन, क्रमोन्नति,व लम्बित अनुकम्पा नियुक्ति शामिल है सँघर्ष तेज किया जाएगा तथा बारी-बारी से चारो माँगो को प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी से पूरा कराया जायेगा।
इस सम्बंध में फेडरेशन के संभागीय अध्यक्ष श्री दिलीप पटेल,शिव मिश्रा,सिराज बख्श,कौशल अवस्थी,रविलोह सिंह सहित जिलाध्यक्ष शंकर साहू,कृष्णा वर्मा,विश्वास भगत,विजय साहू ,टिकेश्वर भोय,ईश्वर चन्द्राकर, डीएल पटेल,शिव साहू,अशोक नाग,धीरेंद्र साहू,संजय यादव,अशोक तिवारी, प्रह्लाद वैष्णव, जितेंद्र घुनसरे,विनोद पाल, देवेन्द्र हरमुख,विजय गुप्ता, रमेश पटेल,देवेन्द्र देवांगन सहित सभी ब्लाक अध्यक्षको ने सहायक शिक्षको से अपील किया हैं कि आप सब धैर्य रखें फेडरेशन सभी माँगो को पूरा करायेगा रहे और अपने शीर्ष नेतृत्व का कंधे में कंधा मिलाकर साथ देवे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.