केबिनेट मंत्री ने दिया शिक्षा कर्मियों को आश्वासन…कहा मांगो के संबंध में हम कटिबद्ध है, जल्द पूरा करेंगे आपकी मांग

0
2916

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ पंचायत ननि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा के निर्देश पर जिला राजनांदगांव के पदाधिकारियो ने प्रांतीय उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता व जिला अध्यक्ष गोपी वर्मा के नेतृत्व में पंचायत मंत्री को बुके भेटकर स्वागत करते हुए ज्ञापन सौंपकर 10 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण कर चुके, एल बी संवर्ग के शिक्षको को मध्यप्रदेश शासन व वित्त विभाग छ ग शासन के आदेश व जनघोषणा पत्र के आधार पर पूर्व सेवा अवधि की गणना करते हुए क्रमोन्नत/समयमान वेतनमान का लाभ प्रदान करने की मांग की।
टी एस सिंहदेव से मांगो पर विस्तार से चर्चा हुई, जिसमे मध्यप्रदेश में हुये क्रमोन्नति आदेश की प्रति के साथ मांग पत्र दिया गया, तथा सम्पूर्ण संविलियन व अनुकंपा नियुक्ति सहित मांगो पर भी चर्चा किया गया जिस पर श्री टी एस बाबा जी ने संघ के ज्ञापन पर रिमार्क करके आवश्यक पहल का आश्वासन दिया।
मध्य प्रदेश शासन के द्वारा मध्य प्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा सेवा शैक्षणिक संवर्ग सेवा एवं भर्ती नियम 2018 क्रमोन्नति का प्रावधान किया गया है। जिसके अनुसार शिक्षा विभाग में संविलियन के पूर्व के सेवा अवधि को क्रमोन्नति वेतनमान के लाभ देने के लिए गणना किया जाएगा। जारी आदेश के तीसरे बिंदु में उल्लेख किया गया है कि शासकीय सेवकों के सुसंगत भर्ती नियमों के अंतर्गत निर्धारित अहर्ता पूर्ण करने पर पदोन्नति की पात्रता होती है पदोन्नति हेतु पदों की उपलब्धता नहीं होने के कारण शासकीय सेवक को उत्साहित करने की दृष्टि से क्रमोन्नति / समयमान का प्रावधान है। भर्ती नियम 2018 के अंतर्गत नियुक्त यद्यपि नवीन नियुक्ति है किंतु सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए अध्यापक संवर्ग में उनके द्वारा की गई सेवा को पदोन्नति व क्रमोन्नति एवं समयमान की पात्रता में गणना किये जाने का निर्णय लिया गया है।छत्तीसगढ़ शासन वित्त एवं योजना विभाग मंत्रालय रायपुर के आदेश क्रमांक 233 / वित्त / नियम / चार / 09 रायपुर दिनांक 10 अगस्त 2009 के बिंदु क्रमांक 03 में उल्लेखित है कि राज्य शासन के एक विभाग से दूसरे विभाग में समान वेतनमान के सीधी भर्ती के पद पर संविलियन होने पर पूर्व पद की सेवा अवधि उक्त संविलियन के पद पर समयमान वेतनमान की गणना हेतु शामिल किया जाएगा, अतः पंचायत संवर्ग से शिक्षा विभाग में एल बी संवर्ग में संविलियन हुए शिक्षकों के पूर्व सेवा अवधि की गणना किया जावे।
प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दिनांक 06 /04/2019 को अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, छ ग शासन, रायपुर एवं विशेष सचिव नगरीय प्रशासन विभाग, छ ग शासन, रायपुर को पत्र लिखकर संविलियन हों चुके एल बी संवर्ग के शिक्षकों को क्रमोन्नति एवं समयमान का लाभ प्रदान करने हेतु तत्समय कार्यरत विभाग द्वारा रिवाइज एल पी सी जारी करने का आदेश जारी किया गया है, महोदय इस पत्र के आधार पर अब तक समुचित निर्देश पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग व नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा जारी नही किया गया है, अतः उपरोक्तानुसार आदेश जारी करने की कृपा करें।सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग छ ग शासन रायपुर के आदेश क्रमांक / पंचा./ पंग्राविवि/ 22/2011/1094 दिनांक 02 /11/20111 के तहत 01-11-2011 से क्रमोन्नत वेतनमान स्वीकृत किया गया था, जिसे उप सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग छ ग शासन रायपुर के आदेश क्र./ पंचा./ पंग्राविवि/22 /2015/37 दिनांक 28 /04/2015 के आदेश के तहत 30/04/2013 से भूतलक्षी प्रभाव से निरस्त किया गया है, उसे पुनः लागू करते हुए रिवाइज एल पी सी जारी किया जावे।अवर सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग छ ग शासन रायपुर के आदेश क्र./8496/पंचा-543/22/पंग्राविवि/2013 दिनांक 04–12–2013 के तहत समतुल्य वेतन मान के निर्धारण के लिए जारी मार्गदर्शन आदेश मे छत्तीसगढ़ वेतन पुनरीक्षण नियम 2009 की अनुसूची 02 में उल्लेखित प्रारम्भिक वेतन में वेतन निर्धारण करने का आदेश किया गया, जिसके कारण मूल वेतन के 1.86 के गुणांक पर वेतन निर्धारण नही किया गया, जिससे समयमान/क्रमोन्नति के मानक पर वेतनमान का निर्धारण नही किया गया, जबकि तात्कालिक समय मे शिक्षक संवर्ग समयमान/क्रमोन्नति के दायरे में थे, प्रमुख सचिव शिक्षा के द्वारा दिनांक 06 अप्रैल 2019 को जारी आदेश में क्रमोन्नति/समयमान के आधार पर वेंतन निर्धारण कर रिवाइज एल पी सी जारी करने का निर्देश है,,अतः क्रमोन्नति व समयमान का स्पस्ट उल्लेख करते हुए क्रमोन्नति/ समयमान के आधार पर 2012 -2013 में पुनरीक्षित वेतन मान के निर्धारण में समयमान के आधार पर 1.86 के गुणांक पर वेतन निर्धारण नही किया गया था, अतः अपैल 2013 में समयमान/क्रमोन्नति के आधार पर वेतन निर्धारण कर 1.86 गुणांक में पुनरीक्षित वेतनमान का निर्धारण करते हुए तदनुसार रिवाइस एल पी सी जारी करने सभी जिला पंचायत, जनपद पंचायत सीईओ नगरीय निकाय को समयमान/क्रमोन्नति के अनुसार निर्देश जारी करने की कृपा करें।पंचायत संचालक द्वारा दिनांक 06 / 04/2019 को जारी पत्र में क्रमोन्नति शब्द को विलोपित किया गया है, यह पत्र पूर्व के शेष अन्य एरियर्स को ही परिभाषित करता है, इस सम्बंध में समयमान/क्रमोन्नति के सम्बंध में प्रमुख सचिव शिक्षा द्वारा जारी पत्र पत्र 06/04/2019 के तथ्य के आधार पर समयमान/क्रमोन्नति देते हुए डिवाइस एल पी सी जारी करने का स्पष्ट निर्देश जारी किया जावे ।1998 से अब तक पदोन्नति से वंचित व एक ही पद पर 10 वर्ष सेवा पूर्ण करने वाले शिक्षक संवर्ग को समयमान/क्रमोन्नति नही देने विभाग कई पत्र भ्रांतिपूर्ण जारी कर रहे है।
जनघोषणा पत्र में भी क्रमोन्नति दिए जाने का प्रावधान किया गया है।अतः एक जुलाई 2018 को संविलियन किए गए शिक्षक संवर्ग की पंचायत व नगरीय निकाय विभाग के पूर्व पद की सेवा अवधि को शामिल कर क्रमोन्नत/समयमान वेतनमान के आधार पर वेतन निर्धारण कर रिवाइज एल पी सी जारी करने के लिए सभी सीईओ जिला/जनपद पंचायत व नगरीय निकाय को निर्देशित किया जावे।

मांगे जिनको लेकर ज्ञापन सौंपा गया।सम्पूर्ण संविलियन– जनघोषणा पत्र में उल्लेखित 2 वर्ष की परिवीक्षा अवधि पूर्ण कर चुके शिक्षाकर्मियो का सम्पूर्ण संविलियन आदेश जारी किया जावे।क्रमोन्नति– जन घोषणा पत्र में उल्लेखित है कि 1998 से नियुक्त जिन शिक्षाकर्मियों की पदोन्नति नहीं हो पाई है, उन्हें क्रमोन्नति दिया जाएगा।अतः प्रथम नियुक्ति के आधार पर 10 वर्ष में प्रथम व 20 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर द्वितीय क्रमोन्नति देने का आदेश जारी किया जावे।
पदोन्नति–प्राचार्य, प्रधान पाठक के साथ सभी स्तर के पदों पर शिक्षक एलबी संवर्ग से समयबद्ध पदोन्नति का शीघ्र आदेश जारी किया जावे।
पुरानी पेंशन बहाली– पुरानी पेंशन बहाली के लिए नियम प्रावधान बनाकर आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ किया जावे।वेतन विसंगति – सहायक शिक्षक पंचायत/न. नि./एल.बी. व शिक्षकों की वेतन विसंगति स्पष्ट है, अतः वेतन विसंगति को दूर करने व्याख्याता, शिक्षक के अंतर के अनुपात में सहायक शिक्षको का वेतनमान निर्धारित किया जावे।
अनुकम्पा नियुक्ति– पं/न नि में लम्बित अनुकम्पा नियुक्ति हेतु टेट व डीएड की शर्ते शिथिल कर अनुकम्पा नियुक्ति देने के बाद विभागीय डीएड/टेट प्रक्रिया कराया जावे।

ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमण्डल में प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष, गोपी राम वर्मा जिला अध्यक्ष, हंस मेश्राम कोषाध्यक्ष, देवेंद्र साहू मीडिया प्रभारी,किशन देशमुख ब्लॉक सचिव,महेश उईके जिला पदाधिकारी सहित जिला संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे।
मीडिया प्रभारी-देवेंद्र साहू 7000398539

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.