“संविलियन-चाय-चर्चा” शिक्षाकर्मी अब अपने संविलियन की मांग को चाय के चर्चा के साथ नया रूप देने को तैयार 18 मई को 5:00 बजे से Facebook में live रहेंगे मोर्चा संचालक संजय शर्मा

0
553

 

रायपुर 17 मई 2028।प्रदेश के शिक्षा कर्मियों द्वारा लगातार अपने संविलियन के मुद्दे को पूरा कराने के लिए कई तरह के जन जागरण के कार्यक्रम भी किए जा रहे हैं। इसी क्रम में अपने संविलियन की जायज मांगों को आम जनता तक पहुंचाने के लिए “संविलियन-चाय-चर्चा” अभियान का शुरुआत होने जा रहा है शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा के प्रदेश संचालक संजय शर्मा ने बताया कि शिक्षाकर्मियों के द्वारा लगातार संविलियन की मांग को पूर्ण करने का सरकार से मांग किया जा रहा है,कमेटी द्वारा राजस्थान एवं मध्य प्रदेश के दौरा पूर्ण करने के पश्चात भी आज की प्रक्रिया में तेजी नहीं दिखाई दे रहा है।इसलिए प्रदेश के शिक्षाकर्मियों की भावना के अनुरूप शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा द्वारा जारी संविलियन हेतु निर्णायक संघर्ष में नित नए अभियान अपनाकर अंदोलन को धार दी जा रही है। मोर्चा के प्रदेश संचालक संजय शर्मा ने बताया कि इस कड़ी में 18 मई से “संविलियन-चाय-चर्चा” अभियान की शुरुआत की जाएगी। जिसमें पंचायत शिक्षक घर मोहल्ले, सार्वजनिक स्थलों,चाय की दुकान, ढाबे इत्यादि जगहों पर एकत्र होकर चाय के साथ संविलियन पर गहन चर्चा करेंगे तथा इसमें इन स्थानों पर उपस्थित जन समुदाय को भी शामिल कर उनके विचार लेंगे व उन्हें अपने विधानसभा संविलियन संकल्प सभा के उद्देश्यों से अवगत कराएंगे। संजय शर्मा ने बताया कि इस अभियान का शुभारंभ उनके साथ अन्य सह संचालकों के संविलियन चर्चा के साथ 18 मई को शाम 5:00 बजे से आरंभ होगा जो उनके Facebook में live होगा जिससे प्रदेश भर के शिक्षाकर्मी उनसे जुड़ सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.