फेडरेशन घेरेगा मानसून सत्र में 15 जुलाई को विधानसभा…सभी का संविलियन, वेतन विसंगति,क्रमोन्नति और लम्बित अनुकम्पा नियुक्ति की माँग पकड़ेगा जोर

0
917

रायपुर:- 29 जून 2019। विधानसभा चुनाव में सरकार बदल कर जंग जितने की ख़ुशी से लबाबोर सहायक शिक्षक फेडरेशन सरकार की वादा खिलाफी से खफा हो आगामी 12 जुलाई के मानसून सत्र मे *15 जुलाई सोमवाार को एक दिवसीय विधानसभा घेराव करेंगे और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित सभी कांग्रेसी मंत्री और विधायकों को उनका चुनावी घोषणा पत्र दिखाकर वादा निभाने की अपील करेंगे।विधानसभा घेराव के पहले कांग्रेस के सभी विधायकों को 7 जुलाई रविवार* को उनके घोषणापत्र की कापी भेंट की जाएगी उक्त जानकारी फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा कोषाध्यक्ष शिव सारथी ने बताया इस सम्बंध में माँग किया जाएगा कि जिस प्रकार कांग्रेस पार्टी ने 2019 विधानसभा चुनाव के पहले जो शिक्षाकर्मियो को 2 वर्ष में सभी का संविलियन तथा 10 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने वालो को उच्चत्तर वेतनमान क्रमोन्नत वेतनमान का वादा किया गया था उससे प्रभावित होकर प्रदेश जे 1 लाख 9 हजार सहायक शिक्षको तथा संविलियन से वंचित 48 हजार नान संविलियन शिक्षक और उनके परिवार और रिस्तेदारो ने थोक में अपना वोट देकर कांग्रेस की सरकार बनाने का रास्ता प्रसस्त किया पर सरकार में आये 6 माह के बाद भी शासन माँगो को टालमटोल किया जा रहा है जिससे बौखलाए हुए प्रदेश के सहायक शिक्षक छग सहायक शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले आगामी विधानसभा का घेराव करते हुए इस वर्ष 2019 का जबदस्त आंदोलन का आगाज कंरेंगे।
छग सहायक शिक्षक फेडरेशन के तमाम प्रान्तीय,सम्भाग जिला ब्लाक,संकुल पदाधिकारियो मनीष मिश्रा,सुखनन्दन यादव,शिव सारथी,सीडी भट्ट,अजय गुप्ता,अश्वनी कुर्रे,रंजीत बनर्जी,जाकेश साहू,छोटे लाल साहू ,बलराम यादव,संकीर्तन नन्द,इदरीश खान,बसन्त कौशिक,हुलेश चन्द्राकर, दिलीप पटेल,शिव मिश्रा,सिराज बख्श,कौशल अSवस्थी,रविप्रकाश लोहसिंघ, शंकर साहू, डीएल पटेल,विश्वास भगत,टिकेश भोई,विजय साहू,पुरषोत्तम झाड़ी, अशोक नाग,कृष्णा वर्मा,प्रहलाद वैष्णव,देवराज खुटे,ईश्वर चन्द्राकर,उत्तम बघेल,चंद्र देव राम,रामेश पटेल,तरुण वैष्णव, राजेश पाल, कामता जांगड़े,गजेंद्र घुमसरे,टिकेश भोई,शिव साहू,चंद्र प्रकाश तिवारी,देवेन्द्र हरमुख ने सभी सहायक शिक्षको को विधानसभा घेराव को सफल बनाने का आह्वान किया हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.