शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टोरेट में ज्ञापन सौंपा…नगरपालिका के 27 शिक्षक पंचायत के 4 माह से अप्राप्त वेतन की शिकायत पर तत्काल वेतन जारी करने के हुए निर्देश एक दिवस में जारी होगा वेतन

0
396

सुकमा -छ ग पं न नि शिक्षक संघ के प्रांतीय आव्हान पर आज प्रदेश के सभी जिलों में अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। जिसके तहत सुकमा जिले में भी आज प्रांतीय महामन्त्री आशीष राम,अध्यक्ष उमेन्दगोटी , उपाद्यक्ष कोमलदेव मरकाम,सचिव राजेंद्र प्रसाद सिन्हा के नेतृत्व में जिले ब्लाक के पदाधिकारी व् सदस्यों ने अपनी मांगों का ज्ञापन* *मुख्यमंत्री,शिक्षामंत्री,पंचायत मंत्री,मुख्य सचिव,पंचायत* *सचिव,शिक्षासचिव के नाम कलेक्टरेट सुकमा में अपर कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौपा गया।*
*मांग पत्र -:*
*1)सम्पूर्ण संविलियन।*
*2) पदोन्नति,क्रममोन्नति*
*3)वेतन विसंगति*
*4)बकाया एरियर्स राशि*
*5) 8 वर्ष से का वाले शिक्षक पंचायत संवर्ग का बकाया डी ए।*
*साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने सुकमा जिले की स्थानीय समस्याओं पर चर्चा कि।*
*सुकमा जिले में नगरपालिका क्षेत्र में कार्यरत शिक्षकों को पिछले 4 माह से वेतन नही मिला है। संघ ने तत्काल वेतन देने की मांग की। जिसपर अपर कलेक्टर महोदय ने त्वरित कार्यवाही करते हुए cmo नगरपालिका को निर्देश दिए। उन्होंने आश्वस्त किया एक दो दिन में वेतन डल जायेगा। अन्य विषयों पर जिला शिक्षा अधिकारी सुकमा से चर्चा करने को कहा।*
*प्रतिनिधि मंडल ने जिला शिक्षा अधिकारी सुकमा से आज मुलाकात की जिसपर स्थानीय समस्याओं पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई।*
*1) बकाया एरियर्स राशि के भुगतान के सम्बन्ध में।*
*2) सर्विसबुक संधारण के सम्बन्ध में।*
*3) संविलियन आदेश प्रसारित करने के संबंद में।*
*4) इस वर्ष किये जाने वाले संविलियन की कार्यवाही पर चर्चा।*
*5) शिक्षक lb की वरिष्टता सूचि को पुनः जारी करने की मांग।*
*6) साथ ही नगर पालिका के 27 शिक्षक पंचायत संवर्ग के वेतन प् शिक्षाधिकारी महोदय ने कहा कल तक वेतन डाल दिया जायेगा।
आज ज्ञापन सौपने में आशीष राम प्रांतीय महामन्त्री,जिला अध्यक्ष उमेंद गोटी,उपाद्यक्ष कोमल देव मरकाम,राजेंद्र सिन्हा सचिव,आईटी सेल इंचार्ज कृष्णा पुजारी एवं निखिल सुना,ब्लाक अध्यक्ष दुजाल पटेल,उपाद्यक्ष भवन सिंह मांडवी, नवीन जॉन उपाद्यक्ष ब्लाक सुकमा अशोक मिस्त्री महामन्त्री ब्लाक सुकमा बलदेव कश्यप,विनीता भूआर्य संगीत वट्टी,संगीत साहू,मंजुलता नाग,माया कवासी,प्रतिभा चोरका, प्रीति सिंह,गणेश कुंजाम,लखमा सोढ़ी,पांचूराम उइके,भीखम नेताम,जी एस चंद्रशेखर राव,धीरज पुजारी,योगेश कोर्राम,धनसिंह कुरटी, जी कुंजाम,मुकेश कुंजाम,सत्यवान ओट्टी,गोविन्द ध्रुव,नोहरलाल ठाकुर,एवं अन्य उपस्तित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.