19 वर्ष में नियमित वेतन देने की व्यवस्था नही…समय पर वेतन नही दे पा रही शासन..24 वर्षो में वेतन भुगतान में नही हुआ सुधार…संविलियन से वंचित शिक्षको को ब्याज लेकर जीवन यापन करना मजबूरी

0
1380

अलग अलग विभाग से आबंटन जारी किया जाता है, जिससे म प्र से अब तक 24 वर्षो में शासन वेतन भुगतान में एकरूपता नही बना पाया।

छत्तीसगढ़ पंचायत ननि शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष संजय शर्मा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, विनोद गुप्ता, प्रांतीय सचिव मनोज सनाढ्य, प्रांतीय कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक, प्रांतीय संयोजक सुधीर प्रधान, प्रदेश मीडिया प्रभारी विवेक दुबे ने जिम्मेदार अधिकारियों से नियमित वेतन भुगतान की मांग करते हुए कहा है कि पूरे प्रदेश में एस एस ए, शिक्षा, ट्रायबल, आर एम एस ए, नगरीय निकाय मद में आबंटन राज्य शासन द्वारा संचालक के माध्यम से जारी किया जाता है, लगातार इन संचालनालय व वहाँ के वित्तीय प्रभारी को अवगत कराएं जाने के बाद भी आवश्यकतानुसार आबंटन जारी नही किया गया है, जिससे हजारो शिक्षको को 2 से 4 माह का वेतन नही मिला है, बिना वेतन के कर्ज लेने शिक्षक मजबूर हो रहे है।

नगर पंचायत मगरलोड में मार्च से अब तक का वेतन अप्राप्त, RMSA का ब्लॉक महासमुंद में मार्च से अब तक का वेतन अप्राप्त, RMSA का बस्तर जिले में फरवरी से अब तक का वेतन अप्राप्त, ट्राइबल का घरघोड़ा ब्लॉक जिला रायगढ़ में फरवरी से अब तक का वेतन अप्राप्त, SSA का मैनपाट ब्लॉक जिला सरगुजा में मार्च से अब तक वेतन अप्राप्त, एजुकेशन का जैजैपुर ब्लॉक जांजगीर में 3 माह से वेतन अप्राप्त, अड़भार नगर पंचायत में मार्च से अब तक का वेतन अप्राप्त, नगर पालिक निगम भिलाई का मार्च से वेतन लंबित है,,ये कुछ स्थान है,,जो बताया गया है।

छत्तीसगढ़ पंचायत ननि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया है कि पं/ननि में सेवारत शिक्षक 2 वर्ष बाद नियमित हो जाते है,,किन्तु ऐसे नवनियुक्त व नियमित शिक्षको के प्रतिमाह नियमित वेतन भुगतान हेतु 19 वर्ष में छत्तीसगढ़ शासन ने समुचित व्यवस्था नही बनाया, जिससे लगातार हमे वेतन भुगतान की मांग अधिकारियो व कर्मचारियो से करना पड़ता है, इसके बाद भी आबंटन प्रणाली के कारण समय पर वेतन नही मिलता। संघ द्वारा गैर आयोजना मद से वेतन भुगतान की मांग कई बार किया गया,,पर शासन द्वारा निर्णय नही लिया गया,,जिससे 23 हजार शिक्षको का वेतन अब तक लंबित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.