44 डिग्री की भीषण जानलेवा गर्मी के बीच स्कूलों में समर कैम्प के आयोजन का फरमान मासूम बच्चों के सेहत को लेकर पालक शिक्षक परेशान

0
718

रायपुर:–– प्रदेश के लगातार बढ़ते 44 डिग्री तापमान के बीच प्रशासनिक अधिकारियो का आदेश कि गर्मी में स्कूलों में समर कैम्प लगाकर बच्चों पढ़ाने लिखाने का फरमान जारी हुआ है यह आदेश आईएस पी दयानन्द जी के द्वारा विभिन्न जिला कलेक्टर को जारी किया गया है जिसके परिप्रक्ष्य में समर कैम्प लगाने के लिए आदेश जारी किया जा रहा है जिसका क्रियान्वयन सम्भव जान नही पड़ रहा है।
इस आदेश का विरोध करते हुए छग सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय पदाधिकारी प्रांतीय अध्यक्ष मनीष मिश्रा,प्रान्तीय सचिव सुखनन्दन यादव,प्रान्तीय कोषाध्यक्ष शिव सारथी कार्यकारी अध्यक्ष, सीडी भट्ट,अश्वनी कुर्रे,उपप्रांताध्यक्ष बलराम यादव,उपाध्यक्ष रंजीत बनर्जी,अजय गुप्ता,महामंत्री छोटेलाल साहू,प्रवक्ता,बसन्त कौशिक,हुलेश चन्द्राकर, सहसचिव संकीर्तन नन्द,सम्भाग प्रभारी/अध्यक्ष दिलीप पटेल,सिराज बख्श, कौशल अवस्थी,शिव मिश्रा, रवि लोहसिंघ ने सयुक्त बयान जारी करके भीषण गर्मी में स्कूल संचालित करने के आदेश का विरोध किया है उनका कहना है कि इतनी गर्मी में बच्चों के सेहत के साथ खिलवाड़ नही होना चाहिए अगर कोई बच्चा गर्मी के कारण बीमार होता है और उनके अभिभावक आक्रोशित होते है तो जवाबदारी किसकी होगी यह भी तय होना चाहिए क्योंकि ऐसी स्थिति में दोष हमेशा शिक्षको पर ही मढ दिया जाता है।
यही कारण है कि गर्मी के कारण विभिन्न जिलाशिक्षाधिकारीयो ने जिसमें बिलासपुर, रायगढ़,जांजगीर-चाम्पा कवर्धा ,सहित कई जिला में अवकाश की घोषणा कर दिए है जो बच्चों के स्वास्थ्य के दृष्टि से जरूरी भी है,पर जिला शिक्क्षाधिकार्यो के विपरीत अधिकारियो का आदेश समझ के परे है जिसका शीघ्र ही निराकरण की मांग फेडरेशन द्वारा किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.