प्रदेश में अंतिम चरण में 7 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ सम्पन्न..68.25 प्रतिशत हुआ मतदान..मतदान का प्रतिशत अभी और बढ़ने की उम्मीद

0
353

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज हुए तीसरे व अंतिम चरण के मतदान में 68.25 फीसदी वोटिंग हुई। हालांकि मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने कहा है कि इन आंकड़ों में बदलाव संभव है। मतदान के दौरान नक्सलियों ने मतदाताओं को रोकने के लिए बलरामपुर में आईईडी विस्फोट किया। रायगढ़ में मतदान के दौरान महिला की मौत हो गई। जहां मुंगेली की लोरमी विधानसभा के ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर चुनाव का बहिष्कार करने पर अड़े रहे। लेकिन खबर है कि बाद में अधिकारियों के समझाईश के बाद मतदान करने पर ग्रामीण राजी हो गए।वर्ष 2014 के चुनाव के दौरान प्रदेश में कुल 69.39 प्रतिशत मतदान हुआ ।

प्रदेश में सात लोकसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए कुल 15 हजार 408 मतदान केन्द्र बनाए गए थे. निर्वाचन को सफल बनाने के लिए इन मतदान केन्द्रों में 67 हजार 796 मतदानकर्मी अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे थे. इस चरण में 617 मतदान केन्द्र को संवेदनशील घोषित किया गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.